सोशललिस्ट सीजन 2 का यह पहला एपिसोड है. सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में आशीष मिश्राशो के नए फॉर्मेट के बारे में बात करते हैं. हम पारले-जी के नए पैकेट और दूरदर्शननेशनल के हटाए गए कव्वाली ट्वीट के बारे में भी बात करते हैं. डीएमआरसी का मजाकउड़ाते हुए वायरल ट्वीट. सलमान खान की अपने फैन समीर के साथ पोज देते हुए तस्वीरेंइंटरनेट पर छाई हुई हैं. स्टार के जन्मदिन पर सलमान से मिलने के लिए समीर जबलपुर सेपांच दिनों तक साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचे. ट्विटर पर साजिद खान, सावित्री बाई फुलेऔर सुप्रीम कोर्ट भी ट्रेंड करता नजर आया. देखिए वीडियो.