सोशल लिस्ट में आज बात ऑपरेशन सिन्दूर की. Operation Sindoor पर DGMO ने PressBriefing की. जहां इस ऑपरेशन से जुड़ी हुईं जानकारियां दीं. इन सबके बावजूदपाकिस्तान वाले इस भ्रम में ही रहे कि वो ‘जीत’ गए. इस दौरान शाहिद अफरीदी ने जीतकी रैली ही निकाल दी. लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि इनको दिमागी इलाज की जरूरत है.साथ ही भारत के BTS फैन्स ने टिकटॉक में फ़ैल रहे पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को तबाह करदिया.