‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे: - RBI ने रेपो रेट बढ़ाई तो लोगों को याद आई EMI- रिपोर्टिंग से पोल खोलने वाले बच्चे को मिल रहीं धमकियां