The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Snow catches fire as Italy Mount Etna's lava erupted

आगे बर्फ पर स्कीइंग, पीछे पहाड़ों से निकलता लावा, ये खौफनाक नजारा आंखें चमका देगा

Italy Mount Etna Snow Fire Video: बीते दिसंबर के आखिर में इटली के सिसली (Sicily) इलाके में मौजूद माउंट एटना फटा था. इससे चारों तरफ धुआं और लावा फैल गया. फिर नए साल की शुरुआत में एक बार फिर ये ज्वालामुखी फटा, जिसने एक दुर्लभ नजारा दिखाया.

Advertisement
Italy Mount Etna Snow Fire Video
लावा का बर्फ पर बहने का वीडियो (फोटो-एक्स)
pic
रितिका
7 जनवरी 2026 (Published: 11:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Italy Mount Etna Snow Fire Video: जहां हम नहीं पहुंच सकते, वहां सोशल मीडिया हमें लेकर पहुंच जाता है. देश-विदेश के कोने में क्या चल रहा है इसका हाल भी इंटरनेट हमें दे देता है. ऐसी ही एक घटना से हमें सोशल मीडिया ने रूबरू कराया है. इटली स्थित माउंट एटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सफेद बर्फ के पीछे पहाड़ों से निकल रहा दहकता लाल लावा आंखें झपकने नहीं दे रहा. उसी दौरान कुछ लोग बर्फ में स्कीइंग कर रहे हैं. 

बीते दिसंबर के आखिर में इटली के सिसली (Sicily) इलाके में मौजूद माउंट एटना फटा था. इससे चारों तरफ धुआं और लावा फैल गया. फिर नए साल की शुरुआत में एक बार फिर ये ज्वालामुखी फटा, जिसने एक दुर्लभ नजारा दिखाया. आग का बर्फ के साथ मिलन. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ की चोटी पर चमकता लावा ताजी बर्फ पर बह रहा है. जिससे काफी ज्यादा भाप उठ रही है. 

क्लिप में लाल लावा और सफेद बर्फ का कॉन्ट्रास्ट दिख रहा है. कुछ लोग उसी जगह पर हैडलैंप पहनकर रात के समय स्कीइंग कर रहे हैं. 

ये वीडियो एक्स पर @MediavraiFR ने शेयर किया और लिखा, “माउंट एटना ज्वालामुखी दोबारा एक्टिव हो गया. इसकी चोटी पर मौजूद बर्फ के ऊपर से लावा बह रहा है. ये दृश्य वोल्केनो एक्टिविटी और विंटर कंडीशन के साथ मौजूद होने का एक अनोखा नजारा पेश करता है. ”

इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वोल्केनोलॉजी (INGV) का कहना है कि 1 जनवरी को ज्वालामुखी फटने के बाद माउंट एटना के पूर्वी हिस्से वाले डेल बोवे एरिया में दरारें आ गई थीं. वहीं से लावा बाहर निकल रहा है. चोटी पर मौजूद गड्ढों (क्रेटर) से छोटे-छोटे विस्फोट हुए. इनमें बोका नुओवा नाम का क्रेटर भी शामिल था. इन इरप्शन की वजह से राख के बड़े-बड़े बादल आसमान में उठ गए. अधिकारियों का कहना है कि ज्वालामुखी के झटके बढ़े जरूर है, लेकिन वे अभी कंट्रोल में है.

वीडियो: दिल्ली के तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी करने वालों के साथ क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()