The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • snake entered into childs clo...

बच्चे के कपड़े रखने का दराज़ खोला, उसमें 5 फीट लंबा ज़हरीला सांप निकल आया, देखें वीडियो

वीडियो में एक महिला पहले पहला दराज़ खोलती है, उसमें कपड़े होते हैं. फिर वो दूसरा दराज़ खोलती है, उसमें भी कपड़े होते है. लेकिन इन्हीं कपड़ों में सांप भी दिखाई देता है.

Advertisement
viral video snake
इस वीडियो के फेसबुक पर @TheSnakeHunter नाम के पेज़ ने शेयर किया है.
pic
मनीषा शर्मा
16 जनवरी 2024 (Published: 10:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सांप शब्द पढ़कर-सुनकर डर लगता है. लेकिन सांप भी जिद्दी जीव हैं. किसी भी बहाने से हमारे सामने आ जाते हैं. कभी सड़क पर तो कभी पेड़ पर. नागपंचमी पर भी आते हैं. लेकिन कमाल की बात है उस दिन किसी को सांप से डर नहीं लगता है. बहरहाल, ख़बर पर आते हैं. सांप का एक वीडियो सामने आया है. इसमें सांप एक बच्चे के कपड़ों की दराज़ में छिपा हुआ है.

इस वीडियो को फेसबुक पर @TheSnakeHunter नाम के पेज़ ने शेयर किया है. वीडियो आस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला वीडियो बना रही है. वो पहले पहला दराज़ खोलती है, उसमें कपड़े होते हैं. फिर वो दूसरा दराज़ खोलती है, उसमें भी कपड़े होते है. लेकिन इन्हीं कपड़ों में सांप भी दिखाई देता है. एक कोने में. फिर महिला दोबारा दराज़ खोलती है, तो सांप वहां से धीरे-धीरे गायब होने लगता है और नीचे की दराज़ में आ जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,

"3 साल के लड़के के अंडरवियर की दराज़ में 5 फुट लंबा, जहरीला सांप मिला. मां अपने बेटे के लिए कुछ कपड़े लेने गई और दराज़ में भूरे रंग का सांप मिला. हमें पता चला कि क्या हुआ है- महिला कल कपड़े धोने के लिए ले गई थी. सूखने के बाद वो वापस कपड़े लेकर आ रही थी. उसी समय उनमें भूरे रंग का सांप घुस गया. फिर महिला ने मुड़े हुए कपड़ों का एक बंडल अपने बेटे की दराज़ में रख दिया, जिसमें दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप था."

वीडियो 9 जनवरी 2024 को शेयर किया गया था. इसपर कई लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा,

“आप बिना सोचे-समझे 5 फुट के सांप के साथ कपड़ों को दराज़ में कैसे रख सकते हैं? मेरा मतलब है कि इस सांप का कुछ तो वजन होगा.”

दूसरी यूजर ने लिखा, 

“मैं इस बात से काफी प्रभावित हूं कि उसके बेटे का अंडरवियर कितने सही तरीके से फोल्ड किया हुआ है.”

तीसरी यूजर ने कपड़े न धोने का बहाना बनाते हुए लिखा, 

“मैं अपने कपड़े न धोने का बहाना ढूंढ रही थी और मुझे वह मिल गया.”

चौथे यूजर ने लिखा, 

“इसे (सांप) आसानी से बेल्ट समझा जा सकता है.”

सैंडी नाम की यूजर ने लिखा, 

“देखिये घर का काम कितना खतरनाक है.”

क्या आपके सामने भी ऐसे कभी एकदम से सांप आया है. अगर हां तो हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: सांपों से कालबेलिया लड़कियों के रिश्ते का ये ख़तरनाक सच जान हैरान रह जाएंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement