The Lallantop
Advertisement

MPhil और PhD करने वाली लड़कियों के लिए अच्छी खबर

UGC की मीटिंग में शिक्षामंत्री स्मृति इरानी ने कुछ फैसले लिए हैं. सब पढ़ैया लोग आ जाएं.

Advertisement
Img The Lallantop
12 अप्रैल 2016 (Updated: 12 अप्रैल 2016, 15:56 IST)
Updated: 12 अप्रैल 2016 15:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
UGC की मीटिंग हुई. वहां शिक्षामंत्री स्मृति इरानी थी. कुछ खास फैसले लिए वहां. जिनसे महिलाओं को पढ़ाई आसान हो जाएगी. मीटिंग में लिए खास फैसले ये हैं. 1. MPhil और PhD करने वाली महिलाओं को 240 दिन की मैटर्निटी लीव मिलेगी. 2. इन कोर्सेज में 40 परसेंट से ज्यादा विकलांग महिलाओं को एक से दो साल की छूट मिलेगी. 3. जुलाई 2009 से पहले रजिस्टर्ड हुई हैं MPhil और PhD में तो मिनिमल एलिजिबलिटी टेस्ट में छूट मिलेगी. 4. कॉलेज के बार बार चलने वाले एक्सपैंसन में राहत मिलेगी. 10 साल रिकॉर्ड अच्छा बना लिया तो फुल ऑटोनामी. खुद का इनोवेटिव सिलेबस बनाओ और एक्जाम का प्रोग्राम भी. 5. PhD थीसिस को दो एक्सटर्नल एक्सपर्ट जांचेंगे. उसके बाद वाइवा लिया जाएगा. अब जब स्टूडेंट्स को हर तरफ टेंसन ही टेंसन मिली पड़ी है तो ये खबर राहत देगी है.

thumbnail

Advertisement

Advertisement