शादियों का सीजन चल रहा है, शादी में आमतौर पर दूल्हा घोड़े या बग्गी पर बैठकरदुल्हन को लेने जाता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले(Sirmaur) में इन दिनों दूल्हे JCB पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने जा रहे हैं. आइयेआपको बताते हैं कि किस वजह से दूल्हों को JCB पर बैठकर अपनी बारात में जाना पड़ रहाहै. देखें वीडियो.