ब्रिटेन में 20 साल की सिख लड़की के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने कहा- 'इस देश की नहीं हो, वापस जाओ'
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि हमले के दौरान उस पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई और आरोपियों ने चिल्लाते हुए कहा, "तुम इस देश की नहीं हो, वापस जाओ."

ब्रिटेन के ओल्डबरी शहर में 20 साल की एक सिख लड़की के साथ दो पुरुषों ने गैंगरेप किया (Sikh Woman raped in UK). इस दौरान हमलावरों ने पीड़िता को ‘अपने देश वापस जाने’ को कहा और साथ ही युवती पर नस्लभेदी टिप्पणी की. पुलिस इसे ‘नस्लभेदी हमले’ के तौर पर देख रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 9 सितंबर सुबह 8:30 बजे ओल्डबरी में टेम रोड के पास घटित हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों हमलावर गोरे बताए जा रहे हैं. एक आरोपी के सिर पर बाल नहीं थे, वह भारी-भरकम था और उसने गहरे रंग की स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने हुए थे. जबकि दूसरे ने ग्रे रंग की शर्ट पहनी हुई थी. पुलिस ने बताया, “महिला ने हमें बताया है कि हमले के दौरान उस पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई थी.” वहीं, सिख फेडरेशन (UK) के मुताबिक, हमले के दौरान आरोपियों ने उस पर चिल्लाते हुए कहा,
तुम इस देश की नहीं हो, वापस जाओ.
इस घटना से स्थानीय सिख समुदाय गुस्से में है और इसे एक टारगेटेड हमले के तौर पर देखा जा रहा है. एक स्थानीय सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इलाके में गश्त बढ़ा देंगे.
सांसद गुरिंदर सिंह जोसन का निर्वाचन क्षेत्र घटना स्थल से महज कुछ ही मिनटों की दूरी पर है. उन्होंने कहा,
यह सचमुच एक भयानक हमला है और मेरी संवेदनाएं पीड़िता के साथ हैं. मुझे विश्वास है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पीड़िता सदमे में है और पुलिस उसके साथ पूरी सहानुभूति के साथ काम कर रही है.
पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में दिन-दहाड़े बुज़ुर्ग सिखों पर हमला! पगड़ी गिराई, चेहरे पर मारी लातें, वीडियो वायरल
करीब एक महीने पहले वॉल्वरहैम्प्टन में भी दो ब्रिटिश सिख टैक्सी ड्राइवरों पर नस्लीय हमला हुआ था. पीड़ितों की पहचान सतनाम सिंह (64) और जसबीर संघा (72) के तौर पर हुई. इस हमले मे उनकी पगड़ी गिरा दी गई थी. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने इस मामले में एक किशोर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?