पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. इस हत्याकांड के चलते गिरफ्तार किए गए शूटर प्रियव्रत फौजी ने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 27 मई को ही हो जाती, क्योंकि उस दिन वे गाड़ी से अकेले निकले थे और शूटरों ने उनका पीछा किया था. सूत्रों ने बताया है कि प्रियव्रत फौजी ने पुलिस की पूछताछ में ये जानकारी दी है.