The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • shraddha walker murder case aa...

श्रद्धा का शव टुकड़ों में छिपाकर आफताब दूसरी महिला को डेट पर घर ले आया था

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दूसरी महिला मनोवैज्ञानिक थी. उसे घर में लाने से पहले आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज और किचन में छिपा दिए थे.

Advertisement
delhi murder accused aftaab brought another woman on date after killing live in partner shraddha
दिल्ली मर्डर (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
15 नवंबर 2022 (Updated: 15 नवंबर 2022, 11:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Shraddha Murder Accused Aaftab) से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के कुछ दिनों बाद ही आफताब ने कथित तौर पर दूसरी महिला को डेट किया था. ये महिला एक मनोवैज्ञानिक थी. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वो महरौली में अपने किराए वाले फ्लैट पर ही इस महिला को डेट पर लाया था. हत्या के बाद आफताब ने कई ऐसे पैंतरे भी आजमाए जिससे साबित हो सके कि श्रद्धा जिंदा है. 

दिल्ली (delhi) पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने करीब तीन महीने तक श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स घर में रखे थे. वो धीरे धीरे उन्हें ठिकाने लगा रहा था. पुलिस सूत्रों ने दी इंडियन एक्सप्रेस को बताया-

“हत्या के बाद आफताब सामान्य जीवन जीने लगा. उसने अपने फोन पर डेटिंग एप बंबल भी इंस्टॉल कर लिया था. वहीं आफताब की मुलाकात दूसरी महिला से हुई. ये महिला एक मनोवैज्ञानिक थी और जून-जुलाई में एक-दो बार आफताब के घर आई थी. तब आफताब ने श्रद्धा की लाश की टुकड़े फ्रिज और किचन में छिपा दिए थे.”

हत्या छिपाने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्तों को मैसेज भी किए ताकि सबको लगे कि श्रद्धा जिंदा है. इतना ही नहीं आरोपी ने श्रद्धा के क्रेडिट कार्ड के बिल भी भरे ताकि कंपनियां उसके मुंबई के पते पर संपर्क न करें.

श्रद्धा की कंपनी में जॉब शिफ्ट की

रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में श्रद्धा एक स्पोर्ट्स रिटेल कंपनी में काम करती थी. तब आफताब एक फाइव स्टार होटल में बतौर शेफ काम करता था. वो फ़ोटोग्राफ़ी, व्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग का काम भी करता था.  उसके इंस्टाग्राम पर करीब 28,000 फॉलोअर्स हैं. बाद में आफताब ने ये काम छोड़ दिया और उस कंपनी में काम करने लगा जहां श्रद्धा जॉब करती थी.  

लड़ाई से ब्रेक लेने गए हिमाचल

पुलिस सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- 

"उन्हें एक-दूसरे पर धोखा देने और झूठ बोलने का शक था. वो एक-दूसरे से जीपीएस लोकेशन और आसपास की फोटो मांगते थे. दोनों इन झगड़ों से "ब्रेक" के लिए ही अप्रैल में मुंबई से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बैकपैक ट्रिप पर गए. ट्रिप से लौटकर वो 15 मई को दिल्ली शिफ्ट हुए और तीन दिन बाद ही श्रद्धा की हत्या कर दी गई."

पुलिस को संदेह है कि श्रद्धा लड़ाई के दौरान चिल्ला रही थी, तभी आफताब ने उसका गला दबाकर चुप कराने की कोशिश की और जिससे युवती की जान चली गई. 

देखें वीडियो- एक-दूसरे को पीटकर रील्स बना रहे थे दो गुट, सोशल मीडिया गैंगवार के चक्कर में मर्डर कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement