The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shootout in Delhi Narela Property Dealer Dead 2 Injured Accused Abscond

दिल्ली के नरेला में गोलीबारी, प्रॉपर्टी डीलर की मौत, दो घायल, बकाया पैसों को लेकर हुई थी बहस

Narela shootout: बकाया पैसों को लेकर पीड़ितों और आरोपियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. आरोपियों ने एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सामानों की आपूर्ति की थी. मृतक को उन पैसों का भुगतान करना था. बहस के दौरान ही गोलीबारी शुरु हो गई थी.

Advertisement
Narela Shootout
मौके पर पहुंची पुलिस. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
5 सितंबर 2024 (Updated: 5 सितंबर 2024, 10:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के नरेला में हुई गोलीबारी (Narela shootout) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. पुलिस ने बताया है कि उन्हें एक PCR कॉल आया था. इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वीर प्रॉपर्टीज के मालिक मनीष की मौत हो गई थी. वहीं मृतक के साथी प्रवीण और कुलबीर घायल पाए गए. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया है कि इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. पहला श्री श्याम बिल्डिंग मटेरियल के मालिक आशीष और दूसरा दीपक. दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. 

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है. उन्होंने कहा है कि बकाया पैसों को लेकर पीड़ितों और आरोपियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. आरोपियों ने एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सामानों की आपूर्ति की थी. मृतक को उन पैसों का भुगतान करना था. बहस के दौरान ही गोलीबारी शुरु हो गई थी.

ये भी पढ़ें: रूस के मिलिट्री कैंप में काम कर रहे भारतीय की गोलीबारी में मौत, केरल का रहने वाला था

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया है कि ये 4 सितंबर की रात 8 बजे की घटना है. पुलिस को गोंडा रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोलीबारी की जानकारी मिली थी. 

आमने-सामने है ऑफिस

आरोपियों और पीड़ितों के कार्यालय आमने-सामने है. दोनों के ऑफिस के बीच से सड़क गुजरती है. दोनों पक्षों के बीच झगड़े के बाद, आरोपियों ने मृतक के कार्यालय पर गोलीबारी की. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है. उनकी आपराधिक संलिप्तता और किसी गिरोह से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है. नरेला थाने में मामला दर्ज हुआ है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.

वीडियो: अमेरिका में भीषण गोलीबारी में 22 लोगों की मौत, हमलावर को लेकर क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement

()