The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shashi Tharoor urges Jaishankar to be cool Foreign Minister Statement

शशि थरूर ने ऐसी रिक्वेस्ट की है, एस जयशंकर एक बार सोचेंगे तो जरूर!

थरूर ने जयशंकर को अच्छा दोस्त बताया है.

Advertisement
shashi tharoor on s jaishankar
शशि थरूर ने विदेश मंत्री से थोड़ा शांत रहने का आग्रह किया. (फोटो: आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
4 अप्रैल 2023 (Updated: 4 अप्रैल 2023, 07:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) पर एक बयान सामने आया है. ये बयान उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा पश्चिमी देशों पर की गई टिप्पणी पर दिया है. शशि थरूर ने 3 अप्रैल  को विदेश मंत्री को थोड़ा शांत रहने का आग्रह किया. थरूर ने कहा, 

'मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और उन्हें एक दोस्त के रूप में मानता हूं लेकिन इस मुद्दे पर मुझे लगता है कि हमें असंवेदनशील होने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक सरकार के रूप में हम कुछ कदम उठाएं. अगर हम हर किसी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हैं, तो हम खुद का नुकसान कर रहे हैं. मैं अपने दोस्त जय से थोड़ा शांत रहने का आग्रह करूंगा.'

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने क्या कहा था?

बीते 2 अप्रैल को जयशंकर बेंगलुरु में आयोजित 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम बेंगलुरु के कब्बन पार्क में था. इस कार्यक्रम में  बेंगलुरु साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु सेंट्रल से सांसद पीसी मोहन और साथ ही 500 से अधिक युवा मतदाता मोजूद थे. यहां बातचीत के दौरान एस. जयशंकर ने कहा था,

'पश्चिम सोचता है कि उसे अन्य देशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का ईश्वर ने अधिकार दिया है. मैं आपको सच्चा जवाब दूंगा (क्यों हम पश्चिम को भारत पर टिप्पणी करते हुए देखते हैं). दो कारण हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिम में दूसरों पर टिप्पणी करने की बुरी आदत है. उन्हें सीखना होगा कि अगर वे ऐसा करते रहेंगे तो दूसरे लोग भी टिप्पणी करने लगेंगे और ऐसा होने पर उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. और मैं देख रहा हूं कि ऐसा हो रहा है.'

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को बताना बंद करना होगा कि भारत में समस्याएं हैं. 

वीडियो: शशि थरूर इंटरव्यू में राहुल गांधी के लंदन विवाद के साथ PM मोदी को क्या करने के लिए कह गए?

Advertisement

Advertisement

()