The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shashi Tharoor talks girl video viral Panama US Operation Sindoor India diplomatic outreach

शशि थरूर से प्रेस कॉन्फ़्रेंस में लड़की ने ऐसा सवाल किया कि सब हंस पड़े, मालूम है क्या जवाब मिला?

लड़की ने Shashi Tharoor से कहा- 'कोई इतना अच्छा दिखने वाला कैसे हो सकता है. और उतना ही प्रतिभाशाली और बुद्धिमान भी. इसीलिए मुझे अपने बारे में बताइए.'

Advertisement
Shashi Tharoor In USA
शशि थरूर ने मजेदार तरीके से सवाल का जवाब दिया है. (फ़ोटो- ANI)
pic
हरीश
28 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 07:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) इन दिनों अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी देने इन देशों में गए इंडियन डिप्लोमैटिक आउटरीच को थरूर लीड कर रहे हैं. इस बीच एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस का वीडियो वायरल है. इस वीडियो में शशि थरूर एक लड़की के साथ मजेदार तरीक़े से बातचीत कर रहे हैं.

वीडियो के शुरुआती हिस्से में लड़की कहती है कि वो शशि थरूर की फ़ैन है और वो इस मुलाक़ात के लिए बेताब थी. वो कहती है,

मेरे मुंह से कुछ ग़लत निकल जाए, तो माफ़ी. लेकिन मुझे ऐसा मौक़ा शायद ही मिले. इसीलिए प्लीज़ अपने आप के बारे में बताइए. कोई इतना अच्छा दिखने वाला कैसे हो सकता है. और उतना ही प्रतिभाशाली और बुद्धिमान भी. 

इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं,

आप बहुत प्यारी हैं और काइंड भी. मेरे बारे में बात करें, तो जो चीज़ें आपने कहीं… उन चीज़ों को आप कंट्रोल नहीं कर सकते. 

मजाकिया अंदाज में शशि थरूर आगे कहते हैं,

ईमानदारी से मैं बस इतना कह सकता हूं कि आप अपने माता-पिता को दिमाग़ लगाकर चुनें...

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा,

 लेकिन बाकी सब चीज़ों पर आपको काम करना चाहिए. मेरा मतलब है कि पढ़ाई और बाक़ी चीज़ें… मेरी बचपन में पढ़ने की आदत बन गई थी. मैंने इसे जारी रखा. इसलिए मैंने बहुत कुछ पढ़ा है. अजनबी दर्शकों के ग्रुप के सामने धाराप्रवाह बोलना आसान नहीं होता. लेकिन एक बार जब आप ऐसा करते हैं, तो आपमें आत्मविश्वास विकसित होता है. आपको इसके लिए प्रैक्टिस करती रहनी पड़ेगी.

शशि थरूर आगे कहते हैं,

आप घर पर बैठकर दर्पण के सामने प्रैक्टिस नहीं कर सकते. आपको एक असली इंसान के सामने जाना होगा. लोगों से बात करनी होगी. देखना होगा कि वो कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. कभी-कभी ये काम करता है. कभी-कभी नहीं करता. लेकिन आपको ऐसे करके आगे बढ़ना होगा. कभी-कभार शर्म के साथ वापस आना होगा. क्योंकि आपने उतना अच्छा नहीं किया रहा हो. लेकिन धीरे-धीरे आप सीखते जाते हैं. आपको काम करते रहना होगा.

शशि थरूर जिस ग्रुप को लीड कर रहे हैं उनके बाक़ी सदस्यों के नाम- शांभवी (LJP राम विलास), डॉ. सरफराज अहमद (JMM), जीएम हरीश बालयोगी (TDP), शशांक मणि त्रिपाठी (BJP), भुवनेश्वर कलिता (BJP), मिलिंद मुरली देवड़ा (शिवसेना, तरणजीत सिंह संधू और तेजस्वी सूर्या (BJP) हैं.

वीडियो: अमेरिका जा रहे भारत के डेलीगेशन को लीड करेंगें कांग्रेस नेता शशि थरूर, कांग्रेस ने जताया ऐतराज

Advertisement

Advertisement

()