The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shaquille O'Neal meets 7 foot 9 inch Olivier Rioux viral video

कौन है ये लड़का जिसके आगे 7 फीट के Shaquille O'Neal भी छोटे पड़ गए?

Shaquille O'Neal meets Olivier Rioux: शकील जैसे ही पीछे मुड़ते हैं, उनके पीछे उनसे भी लंबा शख्स खड़ा था. हाइट ऐसी कि खुद शकील सिर उठाकर देख रहे थे. फ्लोरिडा गेटर्स सेंटर के रहने वाले Olivier Rioux की लंबाई 7 फुट 9 इंच है. उन्हें देखकर शकील की आंखें गोल हो गईं. हालांकि ये सब इस मजाकिया वीडियो का हिस्सा था.

Advertisement
Shaquille O'Neal meets Olivier Rioux
Shaquille O'Neal अपने से लंबे शख्स Olivier Rioux से मिलते हैं (फोटो-एक्स)
pic
रितिका
15 जनवरी 2025 (Updated: 15 जनवरी 2025, 08:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व अमेरिकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी Shaquille O'Neal 7 फीट 1 इंच लंबे हैं. बास्केटबॉल कोर्ट में उनके बेहतरीन खेल के साथ हाइट को भी मैच करना (Shaquille O'Neal meets Olivier Rioux) मुश्किल था. शकील ओ नील के करियर के साथ उनकी जिंदगी और ओवरऑल पर्सनैलिटी पर उनके कद बहुत ज्यादा प्रभाव रहा है. बास्केटबॉल छोड़ने के बाद भी वो अपनी हाइट की वजह से रेलवेंट बने हुए हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वजह वही, हाइट. लेकिन इस बार शकील 'छोटे' पड़ गए.

 लेकिन अब उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में उनकी मुलाकात अपने से लंबे टीन बास्केटबॉल खिलाड़ी से होती है. 

Shaquille O'Neal ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जो X पर भी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में Shaquille को अपने से छोटे कद के व्यक्ति के साथ गुस्से में बात करते हुए देखा जा सकता है. ये सब एक मजाकिया स्क्रिप्ट का हिस्सा था. दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी अपने से छोटे कद के बंदे पर खूब चौड़ा हो रहे थे. फिर वो वापस जाते हैं, तभी सात फीट के शकील को लगता है झटका.

शकील जैसे ही पीछे मुड़ते हैं, उनके पीछे उनसे भी लंबा शख्स खड़ा था. हाइट ऐसी कि खुद शकील सिर उठाकर देख रहे थे. फ्लोरिडा गेटर्स टीम के Olivier Rioux की लंबाई 7 फुट 9 इंच है. उन्हें देखकर शकील की आंखें गोल हो गईं. हालांकि ये सब इस मजाकिया वीडियो का हिस्सा था. लेकिन लोग ओलिवियर के आगे शकील तक को छोटा पाकर हैरान हैं.

टिकटॉक पोस्ट के कैप्शन में Shaquille O'Neal ने लिखा था,

"अपने साइज के किसी व्यक्ति का चुनें."

भारत में टिकटॉक बैन है, इसलिए ओरिजिनल पोस्ट यहां नहीं दिखाया जा सकता है. हालांकि एक एक्स अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "शकील को छोटा दिखाना बहुत मुश्किल है, लेकिन सात फीट नौ इंच के ओलिवियर रिऑक्स ने ये कर दिखाया."

Shaquille O'Neal से लंबे शख्स को देखकर यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए. मुहम्मद सईद नाम के एक यूजर ने लिखा,

“”शैक 7'9 के आगे छोटे दिख रहे हैं." Olivier Rioux साबित करता है कि हमेशा एक बड़ी मछली होती है! बास्केटबॉल का भविष्य लंबा होता जा रहा है. #NextGenTalent"

x
Shaquille O'Neal से लंबा कोई शख्स देखकर कमेंट किया

@kuljo2100 नाम के एक यूजर ने लिखा,

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं छोटे Shaq को देखूंगा.”

Shaquille O'Neal
Olivier Rioux की हाइट देख लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए
कौन हैं Shaquille O'Neal?

Shaquille O'Neal पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. 1996 में उन्हें नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) के 50 महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था. लॉस एंजिलेस लेकर्स को तीन बार NBA जिताने में उनकी अहम भूमिका थी. NBA की दुनिया में शकील एक बड़ा नाम हैं. बास्केटबॉल कोर्ट में उनके खेलने की स्किल्स के साथ हाइट ने भी हमेशा लोगों का ध्यान खींचा. 2016 में Shaquille को नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. रिटायरमेंट के बाद अब वह NBA टेलीविजन स्टूडियो शो में कॉमेंटेटर के रूप में काम करते हैं. इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है.

कौन हैं Olivier Rioux?

18 साल के Olivier Rioux एक कनाडाई कॉलेज बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. और साउथईस्टर्न कॉन्फ्रेंस की फ्लोरिडा गेटर्स के लिए खेलते हैं. 8 साल की उम्र में ही उनकी लंबाई  6 फीट, 1 इंच हो गई थी. सातवीं क्लास में आने से पहले ही उनकी हाइट 7 फीट तक पहुंच गई थी. और 15 साल की उम्र आते-आते ओलिवियर 7 फीट, 5 इंच के हो चुके थे. इस वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी आया था. Olivier की लंबाई उनके जेनेटिक्स से जुड़ी है. उनके परिवार के सभी सदस्यों की हाइट 6 फीट से ज्यादा है.

Olivier Rioux ने अपनी हाइट और बास्केटबॉल स्किल्स से रातोंरात पॉपुलैरिटी बटोरी. People की रिपोर्ट के मुताबिक, वो नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) में करियर बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. 

वीडियो: भोपाल: प्रज्ञा ठाकुर ने गरबा, बास्केटबॉल के बाद क्रिकेट में आजमाये हाथ!

Advertisement

Advertisement

()