28 मई को PM Narendra Modi ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंनेलोगों से दरख्वास्त की थी कि वो नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के लिए स्पेशल वीडियोमैसेज बनाकर शेयर करें. कई सेलेब्रिटीज़ ने ऐसे वीडियो बनाए. शाहरुख और अक्षय कुमारजैसे एक्टर्स के नाम उनमें शामिल हैं. शाहरुख ने जो वीडियो साझा किया उसमें अपनीआवाज़ भी दी. ये वीडियो बाहर आने के बाद से कुछ लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख को ट्रोलकर रहे हैं. उनका कहना है कि शाहरुख ने राजनैतिक दबाव में आकर ऐसा किया. देखेंवीडियो.