अजय देवगन के साथ शाहरुख ने किया विमल का एड, फैंस बोले- 2 और साल फिल्म न करते, लेकिन ये तो नहीं करना था
लेकिन एक मामले में तो ये गज़ब ही हो गया.

हमने कहा- हैं, क्या मैटर हो गया? पहुंचे कॉमेंट बॉक्स में तो पाया एक लिंक. इधर लिंक पर अपना कीमती क्लिक दिया, उधर पूरा मसला समझ आ गया. आप भी देखिए. माने अब अजय देवगन के साथ शाहरुख खान भी विमल पान मसाला का विज्ञापन कर रहे हैं. दो उंगली वाला ‘विमल सलाम’ करते हुए दोनों साथ में ‘ज़ुबां केसरी’ बोल रहे हैं. इसी बात पर फैंस का जी धक्क हुआ पड़ा है. लोग इस विज्ञापन पर धड़ाधड़ मीम्स शेयर कर रहे हैं. लेकिन एक मामले में तो ये गज़ब ही हो गया. अजय-शाहरुख को एक साथ पर्दे पर लाने की जद्दोजहद एक से एक दिग्गज प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कर चुके. लेकिन ‘कथित तौर पर’ दोनों एक-दूजे के साथ पिच्चर-विच्चर करना ज़्यादा प्रेफर नहीं करते. शाहरुख, करण जौहर कैंप का अभिन्न हिस्सा हैं और जौहर कैंप-देवगन के बीच ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय की रिलीज़ के वक्त की तनातनी तो किसी से छिपी भी नहीं रही. ऐसे में जो काम बड़े-बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नहीं कर पाए, वो पान-मसाले के विज्ञापन ने कर दिया. ख़ैर, आप तो सोशल मीडिया के धुरंधरों का मीम गेम देखिए. कह रहे हैं कि पुलिस यूनिवर्स देख लिया, स्पाई यूनिवर्स देख लिया. अब विमल यूनिवर्स देख लो.यार शाहरुख,
भले ही और दो साल कोई फ़िल्म न करो, पर ये न करो यार! ऐसे दिखने से तो न दिखना बेहतर है. — Mubarak (@mubarak_1106) March 20, 2021
ये विज्ञापन देखने के बाद सलमान खान और आमिर खान का रिएक्शन कुछ ऐसा होगा.After cop universe,spy universe,horror comedy Universe
Bollywood introduces Vimal Universe #BoloJubanKesari pic.twitter.com/x21ffUTRa9 — B.T. (@Bir_Th9) March 20, 2021
ये मीम देखकर तो लगता है कि अजय ने ही शाहरुख को रिकमेंड किया होगा.Aamir Khan & Salman Khan Reaction To Vimal Ad Ft SRK & Ajay. pic.twitter.com/VTDZFzuy94
— Kalpesh (@KalpeshTweets) March 20, 2021
फैंस शाहरुख से यही पूछ रहे हैं - ऐसी भी क्या मजबूरी थी?After new Vimal tvf,
Ajay devgn be like : pic.twitter.com/L9cMicwEDQ — सोम गोदारा (@SomrajTr) March 20, 2021
थ्री इडियट्स वाला मेमे, जो सोशल मीडिया के फेवरेट में से है. इस बार इसमें अजय-शाहरुख फिट हो गए हैं.#AjayDevgn #Vimal Fans to #SRK pic.twitter.com/d1guH2moeQ
— SURYA (@Suryasaharan) March 20, 2021
मन्नत से मिलेगा मुफ्त में विमल.Shahrukh Khan also joins the Vimal Ad campaign*#Vimal #SRKians #AjayDevgn SRK Fans : pic.twitter.com/ZDlNmbytLm
— Jatin Trivedi (@JatinTrivedi26) March 20, 2021
शाहरुख की हालिया असफलताओं पर भी लोगों ने तंज कस दिया.Srk ke Birthday ko mannat jane wale srkians ko ab free mein #Vimal milega pic.twitter.com/9bBFTOA7Kt
— sσнαη⚡ (@TheSohan1) March 20, 2021
ये मीम देखकर तो लगता है कि राज ने भी विमल खाया था.After may 5 to 6 disaster #ShahRukhKhan give big blockbuster film #vimal add with help of #ajaydevgn pic.twitter.com/6HWaW7pf0E
— Mahakal (@devgn_mass) March 20, 2021
कुल मिलाकर फैंस के दिल से यही कसक उठ रही है कि यार शाहरुख, एकाध साल और पिच्चर न करते, हम सह लेते. लेकिन ये? ये क्या कर दिया?1st #pic before eating vimal srk""
2nd #pic after eating vimal srk"" pic.twitter.com/3mY0h0qGcm — Sourav_Jaiswal (@_Sourav_13) March 20, 2021