The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shahrukh Khan birthday Salman Khan shares a video with Sonakshi Sinha and Jacqueline Fernandez on social media

फोन नहीं उठा रहे थे शाहरुख इसलिए सलमान ने अपने स्टाइल में उन्हें विश कर दिया

शाहरुख ने उनके मैसेज का जवाब भी दे दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
सलमान खान के वीडियो का स्क्रीनशॉट.
pic
नेहा
3 नवंबर 2019 (Updated: 4 नवंबर 2019, 09:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. और ये फैन फॉलोइंग उनके बड्डे पर ये अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है. 2 नवंबर को लोगों ने अलग-अलग स्टाइल में शाहरुख का बड्डे मनाया. केक काटा. उनके साथ अपनी फोटो शेयर कीं. बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया पर दिनभर उन्हें विश किया. लेकिन किसी ने भी सलमान खान के स्टाइल में गा-गाकर बधाई नहीं दी. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसे आप नीचे देख सकते हैं:



View this post on Instagram

Happy bday khan Saab. . Hamare industry ka king khan @iamsrk

A post shared by Chulbul Pandey
(@beingsalmankhan) on


वीडियो के साथ सलमान ने लिखा-


हैप्पी बर्थडे खान साहब, हमारी इंडस्ट्री के किंग खान

वीडियो में सलमान शाहरुख के सिग्नेचर स्टाइल में खड़े दिख रहे हैं. उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैक्लीन फर्नांडिस, डेजी शाह, आयुष शर्मा, सोहेल खान और सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के अलावा कई लोग नजर आ रहा है. सब कोरस में हैप्पी बर्थडे गाते हैं. उसके बाद सलमान कहते हैं,


अबे तुझे फोन किया था, फोन तो उठा लेता मेरा.

इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा फोन ना उठाने की बात पर गलत बात, गलत बात कहने लगीं.

जब सलमान ने सार्वजनिक मंच से कह दिया कि शाहरुख ने उनका फोन नहीं उठाया, तो ट्विटर पर ही शाहरुख ने सलमान खान के बड्डे विश का जवाब दे दिया.


उन्होंने लिखा-


थैंक्यू भाई, आपको बहुत मिस किया. लेकिन आप हैदराबाद, में लोगों को खुश करने में लगे थे. जो मेरी मम्मी का शहर भी है, प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जल्दी आओ ताकि मैं आपसे बर्थडे हग ले सकूं.

शाहरुख का बड्डे इंडिया से बाहर दुबई में भी मनाया गया था. वो भी एकदम जाबड़ तरीके से.


दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर लाइटिंग से उनका नाम लिखकर बधाई दी गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. बाकी सोशल मीडिया पर तो उनका बड्डे हैशटैग के साथ ट्रेंड कर ही चुका है.



Video : देश के पहले मल्टीप्लेक्स से शाहरुख खान का ये नाता आप क्या कोई नहीं जानता होगा

Advertisement

Advertisement

()