कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए शाहरुख ने जो किया, उससे साबित हुआ कि उन्हें किंग ख़ान यूं ही नहीं कहते
एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे शाहरुख.
Advertisement

सत्येन्द्र जैन ने 10 दिसम्बर को ट्वीट कर ये जानकारी दी. फोटो - ट्विटर
हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने ऐसे समय में 500 रेमीडेसिवीर इंजेक्शन डोनेट किए. ऐसे मुश्किल वक्त में सपोर्ट देने के लिए हम उनके आभारी हैं.
देशभर के लिए अभी कोई कोरोना वैक्सीन अप्रूव नहीं हुई है. हालांकि, हेल्थ मिनिस्ट्री ने रेमीडेसिवीर को यूज करने की अनुमति दे रखी है. पर इसे सिर्फ इमरजेंसी के तौर पर ही यूज किया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव अभी भी जारी है. मौतों का आंकड़ा कम तो हो रहा है, पर हालात अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं हैं. ये पहला मौका नहीं है जब शाहरुख कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आगे आए हैं. इसी साल अप्रैल में उनकी 4 कम्पनियों - कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज़ वीएफएक्स ने कई रिलीफ फंड्ज में डोनेट किया था. जिसमे पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड जैसे नाम शामिल थे. शाहरुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा,We are extremely thankful to Sh. @iamsrk and @MeerFoundation for donating 500 Remdesivir injections at a time when it was needed the most.
we are much obliged for the support extended by you during the time of crisis. — Satyendar Jain (@SatyendarJain) December 10, 2020
In these times it’s imp to make everyone around u working tirelessly for u.. not related to u.. perhaps even unknown to u... to feel they are not alone and by themselves. Let’s just make sure we all do our little bit to look after each other. India and all Indians are One Family. https://t.co/LWz4wQGaPe — Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 2, 2020
ऐसे समय में आपके आसपास लोग हैं जो दिन-रात काम कर रहे हैं. आप उनसे रिलेटिड ना हो, शायद उन्हे जानते भी ना हो. पर जरूरी है उन्हे ये महसूस करवाना कि इस जंग में वे अकेले नहीं हैं. कोशिश करें कि हमसे जितना हो सके, एक दूसरे के लिए उतना करें. भारत और भारतीय एक परिवार की तरह हैं.पिछले महीने भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. केरला को 20,000 एन-95 मास्क्स डोनेट करके. जिसके लिए वहां की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा ने उन्हे शुक्रिया भी कहा था.