The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • serial killer killed a rickshaw puller in kalyanpuri

पकड़ा गया भूत के कहने पर मर्डर करने वाला

दिल्ली में पकड़ा गया 'रमन राघव' टाइप का साइको किलर. सड़क किनारे सोते लोगों को मारता था, लेकिन मारकर भागता नहीं था.

Advertisement
Img The Lallantop
Symbolic Image
pic
जागृतिक जग्गू
10 जून 2016 (Updated: 10 जून 2016, 08:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नेशनल हाइवे-24 के पास. दिल्ली का कल्याणपुरी इलाका. रात का अंधेरा. फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज के नीचे गमछा बिछाकर सोए लोग. और वहीं पड़ी है एक रिक्शे वाले की लाश. वहीं बगल में उसके रिक्शे पर एक आदमी चुपचाप बैठा है. उसने अभी-अभी एक क़त्ल किया है और उसे भाग जाने की जल्दी नहीं है. यह फिल्मी सीन लगता है, लेकिन है नहीं. दिल्ली के कल्याणपुरी में एक आदमी ने बुधवार रात सड़क किनारे सो रहे एक रिक्शे वाले को मार डाला. पुलिस के पहुंचने तक हत्यारा वहीं उसके रिक्शे पर आराम से बैठा रहा. पुलिस वालों ने वजह पूछी तो बोला कि एक भूत आया था उसके सपने में, जिसके कहने पर उसने ये काम किया है.
और उसने पहली बार ऐसा नहीं किया था. ये उसका चौथा मर्डर था.
इस साइको किलर से 'रमन राघव' की याद आ गई. वो भी सारे खून रात में करता था. सारे विक्टिम सोते हुए मारे जाते थे. मारने का तरीका वीभत्स और हमेशा एक सा होता था – सर पर किसी भारी, नुकीली चीज़ से चोट. इस शख्स का नाम विनोद है. दिल्ली में ही रहता है. पहले पापा के साथ कल्याणपुरी इलाके में रहता था. पर उनकी डेथ के बाद घर-बार सब छिन गया. 20 साल से वो अनाथ की तरह रह रहा है. दिन में दिल्ली की सड़कों पर घूमता है और रात में सड़क किनारे सो रहे बेघर लोगों को जान से मारता है. विनोद ने बुधवार रात जिस रिक्शे वाले को मारा, उसका नाम धर्मवीर था. वो NH-24 के पास सो रहा था. विनोद ने पास पड़े पत्थर और डंडो से उसके सर पर मारा और तब तक मारता गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि विनोद बड़े आराम से धर्मवीर के रिक्शे पर बैठा है. जैसे उसे पुलिस का ही इंतजार था. पुलिस ने उसे मर्डर के जुर्म में अरेस्ट कर लिया.
पूछताछ में पता चला कि ये उसका चौथा मर्डर था. इससे पहले उसने उन्नाव में दो और बरेली में एक आदमी को मारा था. उसने पुलिस को बताया कि भूत-पिशाच सपनों में आकर उसे मर्डर करने को कहते हैं. उसने चार लोगों को मारा, चारों बेघर थे. वे सड़को के किनारे या फुटओवर ब्रिज पर सो रहे थे. मर्डर के बाद विनोद उस जगह से भागता नहीं था. वो पूरी रात वहीं बैठता और सूरज की किरण फूटने से पहले निकल लेता.
जितनी भी जानें विनोद ने ली उसने पुलिस से चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांगी कि कोई तो उसे मर्डर करने से रोक ले. पुलिस मामले की तह तक जाना चाहती है. इसलिए शुक्रवार को  विनोद का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. उसके बाद उसे उन जगहों पर ले जाया जाएगा जहां उसने और भी लोगों को मारा है.

ये भी पढ़ें:

रमन राघव की कहानी, जो कहता था हां मैंने 41 मर्डर किए, पर पहले मुर्गा खिलाओ

इस वाले सीरियल किलर से बच सको तो बच लो, सप्रेम!

पाकिस्तानी 'रमन राघव' जिसने 100 बच्चों का रेप और कत्ल किया था

Advertisement