The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Seema haider sachin isi connection ATS probe brother and uncle in pak army

सीमा हैदर की अंग्रेजी जबरदस्त निकली, ISI से लिंक का शक क्यों? पता चल गया

सीमा हैदर पर भारतीय एजेंसियों के शक करने के कई कारण हैं

Advertisement
Seema haider, UP ATS, pak army
सीमा हैदर पर बढ़ा शक (फोटो: आजतक)
pic
रविराज भारद्वाज
19 जुलाई 2023 (Updated: 19 जुलाई 2023, 08:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. 18 जुलाई को सीमा हैदर, सचिन और उनके पिता नेत्रपाल से यूपी ATS की टीम ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. आजतक से जड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई है कि सचिन से पहले भी सीमा कई भारतीय युवकों से बात कर चुकी है. जिनमें से अधिकतर दिल्ली-NCR के रहने वाले हैं. सीमा हैदर से ATS ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थीं. इसे सीमा ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी बेहतरीन था.

शक के एक नहीं, कई कारण

आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर जिस तरह से सवालों के जवाब दे रही हैं, उससे भारतीय एजेंसियों को इस बात का शक हो रहा है कि कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं कर रहा. सीमा हैदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने को लेकर भी शक के दायरे में है. इसी वजह से वो ATS और IB की रडार पर हैं. सीमा के पाकिस्तानी पहचान पत्र की प्रमाणिकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पहचान पत्र आमतौर पर जन्म के कुछ समय बाद ही जारी किया जाता है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा का पहचान पत्र 20 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. यूपी ATS पहचान पत्र की भी जांच कर रही है. इसके अलावा बिना वीज़ा भारत में उनके प्रवेश की भी जांच की जा रही है.

भाई-चाचा दोनों ही पाकिस्तान की आर्मी में

इससे पहले इंडिया टुडे ने सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर से बात की. गुलाम ने बताया कि सीमा का भाई आसिफ और उसके चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में हैं. उन्होंने आगे बताया कि वो सीमा के भाई आसिफ से मिले थे. उनके मुताबिक आसिफ पाकिस्तान के कराची में पोस्टेड है. गुलाम का कहना है कि उनकी आसिफ से अक्सर बात भी होती रहती है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बीवी के चाचा पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं और वो इस्लामाबाद में रहते हैं.

वहीं इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान सीमा ने भी अपने भाई के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनका भाई पाकिस्तानी सेना में शामिल हुआ था.

वीडियो: किरीट सोमैया का वायरल वीडियो हो गया, सफाई में क्या बोले BJP नेता?

Advertisement