The Lallantop
Advertisement

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, वजह जंग नहीं है

इससे पहले रूसी हमले में कर्नाटक के एक छात्र की मौत हो गई थी.

Advertisement
रूस के हमलों से तबाह हुए यूक्रेन के कई रिहायशी इलाके (फोटो: इंडिया टुडे)
रूस के हमलों से तबाह हुए यूक्रेन के कई रिहायशी इलाके (फोटो: इंडिया टुडे)
2 मार्च 2022 (Updated: 2 मार्च 2022, 14:33 IST)
Updated: 2 मार्च 2022 14:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच बुधवार, 2 मार्च को एक और भारतीय छात्र की मौत की खबर आई. मृतक का नाम चंदन जिंदल बताया गया है. 22 साल के चंदन पंजाब के बरनाला के रहने वाले थे. उनकी मौत की वजह यूक्रेन-रूस युद्ध से नहीं जुड़ी है. इंडिया टुडे की गीता मोहन की रिपोर्ट के मुताबिक चंदन जिंदल की मौत स्ट्रोक के चलते हुई है. इस कंडीशन की वजह से वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. चंदन जिंदल यूक्रेन के विन्नितसिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक छात्र के पिता ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मांग की है कि उनके बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत वापस लाने में उनकी मदद की जाए. इससे पहले बीते मंगलवार 1 मार्च को नवीन शेखरप्पा नाम के भारतीय छात्र के यूक्रेन में मारे जाने की खबर आई थी. कर्नाटक के रहने वाले नवीन युद्ध के दौरान खारकीव में थे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वो अपने और साथियों के लिए खाना लाने बंकर से बाहर निकले थे. लेकिन वापस नहीं लौटे. बताया गया कि खाने लाने के लिए जाते समय ही 21 वर्षीय नवीन रूसी हमले की चपेट में आ गए थे. इस मामले को लेकर नवीन ने पिता ज्ञानगौदर ने दुख व्यक्त किया और कहा कि उनका बेटा पढ़ाई के लिए यूक्रेन इसलिए गया था क्योंकि भारत में मेडिकल सीट के लिए करोड़ों रुपये देने पड़ते हैं. इस बीच 2 मार्च को भारतीय दूतावास ने एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें उसने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को फौरन खारकीव छोड़ने का निर्देश दिया है.  एडवाइजरी में दूतावास ने कहा,
'ये खारकीव में रह रहे सभी भारतीयों के लिए अर्जेंट एडवाइजरी है. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल सभी लोग खारकीव को छोड़ दें. खराब होती मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ें.'
एडवाइजरी के मुताबिक भारतीय नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत पेसोचिन (Pesochin), बेबेये (Babaye) और बेजलियुडोवका (Bezlyudovka) जैसे इलाकों की तरफ बढ़ें. भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेनी समय के अनुसार शाम छह बजे तक सभी लोग किसी भी हालत में इन जगहों पर पहुंच जाएं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?
महाराष्ट्र की मशहूर पैठणी साड़ी को बनाने में क्यों लगते हैं डेढ़ साल?
छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं खत्म होगी कोयले की राख? बुजुर्ग ने बता दिया
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : मुलायम सिंह यादव के 'शिष्य' ने अखिलेश यादव के बारे में क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कांग्रेस के मैनिफेस्टो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल पर बिहार के इस कॉलेज में जमकर बहस हो गई!

Advertisement

Advertisement

Advertisement