The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • SCO Meet: S jayashanker raise...

SCO मीटिंग में आए बिलावल, जयशंकर ने बिना नाम लिए आतंकवाद पर खूब सुनाया!

"जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही थी, तब हमारे यहां आतंकी घटनाएं हो रही थीं."

Advertisement
 SCO Meet: S jayashanker raised the issue of terrorism infront of Bilawal bhutto
एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो की हुई मुलाकात. (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
5 मई 2023 (Updated: 5 मई 2023, 01:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा के पणजी में  विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की मीटिंग जारी है. जिसमें शिरकत करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) भी आए हुए हैं. ऐसे में 5 मई को भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर (S jaishankar) ने इस बैठक को संबोधित किया. जिसमें भारतीय विदेश मंत्री ने आंतकवाद को लेकर बात की. उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा,

“जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही थी, लोगों की मौतें हो रही थीं, उस वक्त भी हमारे देश में आतंकी घटनाएं हो रही थीं. आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा ये मानना है कि किसी भी तरह से आतंकवाद को सही नहीं ठहराया जा सकता. इसमें सीमा पार से हो रहे आतंकवाद के साथ ही अन्य सभी तरह का आतंकवाद शामिल है. आतंकवाद से मुकाबला SCO की इस बैठक के मूल उद्देश्यों में से एक है.”

अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की

वहीं भारतीय विदेश मंत्री ने इसके साथ ही SCO के सदस्य देशों से अंग्रेजी भाषा को तीसरी ऑफिशियल भाषा बनाने के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा,

“SCO में सुधार और इसे आधुनिक बनाने पर भी चर्चा हुई. भारत लंबे समय से मांग कर रहा है कि अंग्रेजी को SCO की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाया जाए. जिससे कि अंग्रेजी बोलने वाले सदस्य देशों के बीच ज्यादा गहराई से चर्चा हो सके. अब मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इसका समर्थन करें.”

बिलावल ने भी दिया बयान

वहीं एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भी इस बैठक को संबोधित किया.  पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से बिलावल ने कहा, 

‘हमें सामूहिक रूप से आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए. बल्कि कूटनीतिक लाभ के लिए किसी देश को आतंकवाद के मुद्दे को हथियार नहीं बनाना चाहिए.’

दोनों विदेश मंत्रियों की हुई औपचारिक मुलाकात

वहीं 5 मई की सुबह मीटिंग शुरू होने से पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सभी विदेश मंत्रियों का एक-एक कर स्वागत किया. इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का भी स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दूरियां देखने को मिलीं. एस. जयशंकर ने बिलावल भुट्टो का हाथ जोड़कर वेलकम किया और साथ में फोटो भी खिंचवाई. इसके बाद एस जयशंकर ने मुस्कुराते हुए पाकिस्तानी मंत्री से कुछ कहा और फिर बिलावल वहां से चले गए.

SCO क्या है?

अब ये SCO है क्या, वो भी जान लीजिए. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है. माने एक ऐसा संगठन जिसमें कई देशों की सरकारें हिस्सेदार हैं. SCO की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस संगठन के सदस्य देश आपसी सहयोग से कई उद्देश्यों के लिए काम करते हैं. इस संगठन में भारत, पाकिस्तान, चीन, कजाख्स्तान, उज़्बेकिस्तान, किर्गिज़स्तान, रूस और तजाकिस्तान शामिल हैं. जबकि, अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया, ये चार देश SCO के साथ बतौर ऑब्जर्वर जुड़े हैं. वहीं 6 देश- अज़रबैजान, अर्मेनिया, कंबोडिया, नेपाल, तुर्की और श्रीलंका को SCO के डायलॉग पार्टनर स्टेट्स का दर्जा मिला हुआ है.  

वीडियो: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर बवाल, पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement