The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • scientist proved why there is no such thing as the best porn film ever

पता चल गया 'दुनिया की बेस्ट' पॉर्न मूवी कौन सी है!

न्यूरोसाइंटिस्ट ने बेस्ट पोर्न मूवीज पर स्टडी की. उसकी रिपोर्ट पढ़ लो.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
28 जुलाई 2016 (Updated: 13 अप्रैल 2017, 01:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुनो जो 4G में नेट पकड़ाकर best ever porn सर्च करते हो न. तो अब ये जान लो कि इस नाम की कोई चीज नहीं होती. हम नहीं कह रहे, साइंटिस्ट ने बताया है. बाकायदे रिसर्च करके. न्यूरोसाइंटिस्ट है बंदा. निकोल प्रॉज है नाम. और साइंस के साथ कॉमन सेंस इस्तेमाल करने की सलाह देना है इनका काम. ये और इनकी टीम ने 'किन्सी इंस्टीट्यूट' से डाटा कलेक्ट किया. और अपनी फिर स्टडी की उत्तेजना बढ़ाने में पॉर्न का क्या रोल होता है. पता चला कि 2003 में जिस पॉर्न मूवी को 'अडल्ट वीडियो नेटवर्क' ने 'बेस्ट एवर' मूवी का अवॉर्ड दिया था. 2008 में उसका सारा भौकाल घुस गया था. कोई उसको पसंद नहीं किया. न आदमी न औरत. माने जो ब्लू फिल्म बेस्ट का अवॉर्ड झटक ले गई, उसकी पॉपुलरिटी पांच साल बाद खत्म हो गई. उसके बाद प्रॉज ने पुरानी फिल्मों, खराब वीडियो क्वालिटी की फिल्मों और बिना किसी रेस की फिल्मों को लेकर स्टडी किया. तब पता चला कि ये सब पर्सनल टेस्ट का माल है. सोशल ट्रेंड्स से चलता है. बेस्ट वेस्ट कुछ नहीं होता. तो अपना डेटा बचाओ और कुछ भी सर्च कर लो, निकलेंगे वही वीडियोज.
  पॉर्न की स्टोरी पढ़ने आ ही गए हो तो ये भी पढ़ डालो हॉस्टल में वो रात जब लाइव चुम्मा देखकर हनुमान जी याद आ गए थेइन नंगी लड़कियों की तस्वीरों, वीडियो से आप क्यों डरते हैं?बच्चों, बताओ पॉर्न कितने प्रकार का होता है?अब डिलीट कर के भी डिलीट नहीं कर पाओगे पॉर्नदो भले घर के लड़के बन गए पॉर्न स्टार, पढ़िए दर्दनाक कहानी

Advertisement