अनंत अंबानी क्या कर रहे हैं? अगर इस लाइन को एक सवाल के जैसे पढ़ा जाए तो सवाल कीही बेइज्जती हो जाएगी. अरे भाई इस बात का एक ही जवाब है कि राधिका मर्चेंंट के साथअपनी शादी के फ़ंक्शन में व्यस्त हैं. ये अपनी बात का एक पहलू है. दूसरा पहलू ये किअनंत अंबानी आधे घंटे में 5 हजार का मुनाफा कमाने का जुगाड़ बता रहे हैं. इतना पढ़करआपको पक्का यकीन हो गया होगा कि जरूर कुछ राज है. एकदम सही पकड़े, मगर इस बार दालनहीं बल्कि Crypto काला है.