CBSE बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आ गया है. सबको यह बताया जाता है कि 12वीं के नंबरकरियर के लिए कितने जरूरी होते हैं. मगर, क्या सच में ऐसा है? क्या 12वीं के नंबरसच में कोई महत्ता रखते हैं? दरअसल लल्लनटॉप के एक दर्शक ने सौरभ से सवाल किया किकक्षा 12वीं में सौरभ के कितने नंबर आए थे? देखिए सौरभ ने क्या बताया.