'वेलेंटाइंस डे' से 9 दिन पहले 5 फरवरी 2016 को एक पिच्चर आएगी. सनम तेरी कसम. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन हीरोइन हैं. हीरो हैं हर्षवर्धन राणे. इस पिच्चर की नया गाना 'तू खींच मेरी फोटो' मार्केट में आ गया है. गाने की शुरुआत में मावरा खुद के पियक्कड़ी टेस्ट के लिए छटपटाती सी नजर आती हैं. यार सुनो, पहले खुद गाना देख लो जरा.
https://www.youtube.com/watch?v=piMC2DyaTeo
'तू खींच मेरी फोटो' गाने को लिखा है समीर अंजान ने. सिंगर्स हैं नीति मोहन, अक्षा सिंह और दर्शन रावल. म्यूजिक दिया है हिमेश रेशमिया ने. अच्छा इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी पहले आ चुका है. दोनों गाने देखकर लग तो रहा है कि सर्दियों में इश्क तलाशती जनता इस सनम को देखने हॉल में घुसेगी. बाकी जनता खुद जाने.
https://www.youtube.com/watch?v=kRsYLmiowmQ&feature=iv&src_vid=piMC2DyaTeo&annotation_id=annotation_2359745807
मावरा होकेन वही एक्ट्रेस हैं जो सैफू बाबा की फिल्म 'फैंटम' के लिए पाकिस्तानी सितारों से भिड़ गई थीं. ट्विटर पर जबर ट्रॉल किया था पाकिस्तानियों ने. खैर उनके अंदरूने मुल्क की बात, हम भला क्यों बात करें. तो अब लगे हाथ फिल्म का ट्रेलर भी देख लो गुरु.
https://www.youtube.com/watch?v=1IpBoMWRjm8&feature=iv&src_vid=piMC2DyaTeo&annotation_id=annotation_1725594895