The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • San Francisco Woman Give Birth Child In Driverless Taxi America

गर्भवती महिला ने बिना ड्राइवर वाली टैक्सी बुक की, रास्ते में ही प्रसव पीड़ा हुई, फिर...

महिला को डिलीवरी के लिए वेमो रोबोटैक्सी को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया एंड सैन फ्रांसिस्को मेडिकल सेंटर जाना था. उसने एक ऑटोमैटिक कैब बुक की थी. बोले तो ड्राइवरलेस. वो अकेले ही उसमें सवार हो गई. लेकिन रास्ते में ही उसका लेबर पेन काफी बढ़ गया. नौबत ये हो गई कि महिला को कार में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा.

Advertisement
America
सैन फ्रांसिस्को में महिला ने बिना ड्राइवर वाली टैक्सी में बच्चे को दिया जन्म. (फोटो- unsplash )
pic
प्रगति पांडे
12 दिसंबर 2025 (Published: 07:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक गर्भवती महिला ने चलती टैक्सी में बच्चे को जन्म दिया. आप यही सोच रहे होंगे कि भारत में तो अक्सर बिना अस्पताल पहुंचे महिलाओं की डिलीवरी हो जाती है, तो इस घटना में क्या बड़ी बात है? बड़ी बात ये कि उस टैक्सी में ड्राइवर ही नहीं था. गाड़ी में सिर्फ महिला थी. वो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई, लेकिन सही-सलामत जरूर पहुंच गई. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेहतरीन नमूना है ये घटना.

द सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को डिलीवरी के लिए वेमो रोबोटैक्सी को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया एंड सैन फ्रांसिस्को मेडिकल सेंटर जाना था. उसने एक ऑटोमैटिक कैब बुक की थी. बोले तो ड्राइवरलेस. वो अकेले ही उसमें सवार हो गई. लेकिन रास्ते में ही उसका लेबर पेन काफी बढ़ गया. नौबत ये हो गई कि महिला को कार में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा.

वहीं टैक्सी ने भी अपना काम बखूबी किया. बिना किसी रुकावट या समस्या के महिला को अस्पताल पहुंचा दिया. कहा जा रहा है कि ये अपनेआप पहली ऐसी घटना है जिसमें अकेली गर्भवती महिला ने किसी ड्राइवरलेस कार में बच्चे को जन्म दिया. बाद में अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया,

'कंपनी की रिमोट राइडर सपोर्ट टीम ने महिला के ट्रैवेल के समय टैक्सी के अंदर 'असामान्य गतिविधि' को नोटिस किया. जिसके बाद महिला से बात करने और हालचाल जानने के लिए फोन किया गया. साथ ही इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी संपर्क किया गया.'

UCSF के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हॉस्पिटल पहुंचते ही मां और नवजात बच्चों को फौरन एडमिट कराया गया. इस घटना की पुष्टि रोबोटैक्सी कंपनी ने बुधवार, 10 दिसंबर को एक ब्लॉग के जरिए भी की. कंपनी ने लिखा,

‘इस हफ्ते की शुरुआत में सैन फ्रांसिस्को में लेबर पेन से जूझ रही एक महिला ने हॉस्पिटल जाने के लिए वेमो टैक्सी ली. इसकी वजह से उन्हें एक और बेहद खुश करने वाला सरप्राइज मिला. उन्होंने अपने बच्चे को कार की पिछली सीट पर ही जन्म दे दिया.’

टैक्सी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो जीवन के हर छोटे-बड़े पलों में भरोसेमंद साधन की सुविधा दे पा रहे हैं.

वीडियो: दुनियादारी: भारत पर 50% टैरिफ, क्या मैक्सिको को ट्रंप शह दे रहे?

Advertisement

Advertisement

()