The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sameer Wankhede CBI Raids Aryan Khan NCB Cruise Drugs Case

आर्यन खान वाले समीर वानखेड़े को CBI रेड के बाद देशभक्ति क्यों याद आई?

CBI रेड में समीर वानखेड़े के घर में क्या-क्या मिला?

Advertisement
Sameer Wankhede CBI Raids Aryan Khan NCB Cruise Drugs Case
समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें देशभक्त होने की सजा मिल रही है. (फोटो: आजतक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
13 मई 2023 (Updated: 13 मई 2023, 04:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ 12 मई को भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया. समीर वानखेड़े मुंबई में NCB के जोनल चीफ रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही NCB की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य लोगों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ये मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दर्ज किया है. साथ ही CBI ने उनके घर समेत कई जगहों पर रेड भी मारी थी. अब इस मामले में समीर का बयान आया है.

इंडिया टुडे/आजतक से बात करते हुए समीर ने कहा है कि उन्हें देशभक्त होने की सज़ा मिल रही है. समीर ने कहा,

“CBI ने कल मेरे घर पर रेड मारी थी और 12 घंटे छानबीन की. उन्हें 18000 रुपये और चार प्रॉपर्टी के पेपर्स मिले. ये सारी प्रॉपर्टी मेरे पास सर्विस जॉइन करने के पहले से है. मुझे देशभक्त होने की सजा मिल रही है. CBI ने मेरे ससुराल पर भी रेड मारी. वहां 7 CBI अधिकारी गए थे. मेरे सास-ससुर बुजुर्ग हैं. CBI ने अंधेरी में मेरे पिता के घर भी रेड मारी, वहां 6 अधिकारी पहुंचे थे. वहां भी उन्हें कुछ नहीं मिला.”

इंडिया टुडे में छपी दिव्येश सिंह और मुनीष पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक CBI ने ये केस तीन सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने 12 मई को समीर के घर सहित कुल 29 जगहों पर रेड मारी. रिपोर्ट के मुताबिक, CBI को एक विजिलेंस रिपोर्ट से कुछ बड़ी जानकारी मिली थी जिसके बाद शुरुआती जांच कर समीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस विलिजेंस इंक्वायरी के हवाले से बताया गया है कि समीर ने भ्रष्टाचार के जरिए बहुत जायदाद जमा कर ली है.

क्रूज ड्रग्स केस क्या था?

2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर NCB ने रेड की थी. NCB को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी. इस मामले में आर्यन खान सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, छापे के दौरान मौके से 6 लोग ही पकड़े गए थे. इस मामले के एक आरोपी को छोड़कर अन्य सभी जमानत पर बाहर आ चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को तीन हफ्ते से ज्यादा का समय जेल में बिताना पड़ा था. SIT जांच के बाद आर्यन को 6 नवंबर को जमानत दे दी गई थी. उसी महीने समीर वानखेड़े का तबादला कर दिया गया था.

जांच में क्या सामने आया?

मामले की जांच के बाद 27 मई, 2022 को NCB ने 6 हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में दायर की थी. उसके मुताबिक, NCB की SIT को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे. NCB के डीडीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कहा था,

'आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास से नशीले पदार्थ पाए गए. अब 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है.'

आर्यन खान के अलावा इस केस में जिन 5 अन्य आरोपियों का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया. उनके नाम अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समीर पर कार्रवाई क्रूज ड्रग्स केस के सिलसिले में ही हुई है. मिंट की खबर के मुताबिक, समीर और कुछ अन्य अधिकारियों पर आरोप है कि रेव पार्टी पर हुई कार्रवाई के बाद उन्होंने कॉर्डिलिया क्रूज शिप के मालिकों से ‘25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी’ थी. बताया गया है कि आर्यन खान और गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोगों के खिलाफ केस नहीं बनाने के एवज में ये रिश्वत मांगी गई थी.

वीडियो: शाहरुख खान ने ‘कर्मा हिट’ वाली बात अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए कही थी?

Advertisement

Advertisement

()