The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Salman Khan's ex-girlfriend and actress Somy Ali posted a cryptic picture and called out the Harvey Weinstein of Bollywood

सलमान खान के गाने की तस्वीर पोस्ट कर सोमी अली ने क्या धमकी दे डाली?

सोमी अली ने लिखा- 'बॉलीवुड के हार्वी वाइंस्टाइन तुम्हारा पर्दाफाश होगा'. हार्वी वाइंस्टाइन हॉलीवुड प्रोड्यूसर है, जो रेप के आरोप में जेल में बंद है.

Advertisement
Img The Lallantop
'मैंने प्यार किया' के गाने 'आते जाते हंसते गाते' के एक सीन में सलमान खान और भाग्यश्री. बीच वाली तस्वीर में दिख रहे हैं सलमान और सोमी अली. आखिरी तस्वीर सोमी अली की, जो इन दिनों अमेरिका में रहती हैं.
pic
श्वेतांक
31 मार्च 2022 (Updated: 31 मार्च 2022, 02:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक्ट्रेस और सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली एक बार फिर चर्चा में हैं. सोमी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-
''बॉलीवुड के हार्वी वाइंस्टाइन, तुम्हारा पर्दाफाश होगा. जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज़ किया है, वो एक दिन ज़रूर बाहर आएंगी और अपनी सच्चाई बताएंगी. जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया.''
सोमी अली के वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनग्रैब.
सोमी अली के वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनग्रैब.


अपने इस पोस्ट के साथ सोमी ने एक फोटो भी अटैच की. हालांकि उन्होंने अब ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल से डिलीट कर दी है. मगर स्क्रीनशॉट के दौर में वो फोटो पब्लिक के बीच कुतूहल का विषय बना हुआ है. इस फोटो में किसी की शक्ल नज़र नहीं आ रही है. मगर समझने वाले समझ गए कि ये फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'आते जाते हंसते गाते' का स्क्रीनग्रैब है. बेहतर क्लैरिटी के लिए आप ये गाना नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

इस फोटो की वजह से लोगों को ये अंदाज़ा लगाने में ज़्यादा परेशानी नहीं हुई कि सोमी उस पोस्ट में किसकी बात कर रही हैं. सोमी अली का सलमान खान कनेक्शन सोमी अली फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखने के बाद सलमान खान से शादी करने के इरादे से इंडिया आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सलमान खान के साथ कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहीं. इस दौरान उन्होंने 'अंत', 'आंदोलन' और 'माफिया' समेत कुछ 7-8 फिल्मों में काम किया. मगर 90 के दशक के आखिर में वो इंडिया छोड़कर वापस चली गईं. कुछ समय पहले सोमी ने दी फ्री प्रेस जर्नल नाम की वेबसाइट को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने सलमान खान और उनके साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. सोमी ने कहा-
''मैंने उनके पैरेंट्स और घर-परिवार से बहुत सारी चीज़ें सीखीं. मैंने सलमान से भी सीखा. किसी भी रिलेशनशिप में अगर आप खुश नहीं हैं, तो अलग हो जाना ही सबसे अच्छा रास्ता होता है. मेरे और सलमान की रिलेशनशिप के साथ भी यही चीज़ हुई. उसके बाद मैंने अमेरिका वापस जाने का फैसला किया.''
सलमान खान के साथ सोमी अली. सोमी और सलमान 'बुलंद' नाम की एक फिल्म में साथ काम कर रहे थे. मगर वो फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हो पाई. ये फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर है.
सलमान खान के साथ सोमी अली. सोमी और सलमान 'बुलंद' नाम की एक फिल्म में साथ काम कर रहे थे. मगर वो फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हो पाई. ये फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर है.

कौन है हार्वी वाइंस्टाइन? हार्वी वाइंस्टाइन हॉलीवुड का बड़ा प्रोड्यूसर है. उसने अपने भाई बॉब के साथ मिलकर मिरामैक्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. इस प्रोडक्शन कंपनी ने ऑस्कर विनिंग फिल्म 'शेक्सपीयर इन लव', मार्टिन स्कॉरसेज़ी की 'गैंग्स ऑफ न्यू यॉर्क', क्वेंटिन टैरंटिनो की 'पल्प फिक्शन', 'रिज़र्वायर डॉग्स', 'जैंगो अनचेन्ड' और 'गुड विल हंटिंग' समेत सैकड़ों फिल्में प्रोड्यूस कीं.
हार्वी के ऊपर यौन शोषण और रेप के आरोप लगे. दो महिलाओं की शिकायत पर केस हुआ. पांच चार्ज लगे हार्वी पर. घटनाएं थीं 2006 और 2013 की. जिन्होंने आरोप लगाए, उनके नाम जेसिका मान, और मिरियम हेली. 6 जनवरी को इस मामले में ट्रायल शुरू हुआ. 24 जनवरी को पहली विक्टिम ने अपना बयान दिया. 24 फरवरी को वाइन्सटाइन को दोषी घोषित किया गया. इन दोनों मामले को मिलाकर हार्वी वाइंस्टाइन को कुल 23 साल जेल की सज़ा सुनाई गई. फिलहाल वो जेल में अपनी सज़ा भुगत रहा है.

Advertisement