The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Saif Ali Khan has six injuries of which two are deeper says doctor of Lilavati hospital

सैफ अली खान के शरीर में 6 घाव, एक चोट रीढ़ के पास, बड़े डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की तरफ से सैफ की इंजरी को लेकर बयान सामने आया है.

Advertisement
Saif ali khan, injury, saif injured
Saif Ali Khan लीलावती अस्पताल में भर्ती (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
16 जनवरी 2025 (Updated: 16 जनवरी 2025, 09:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला (Saif Ali Khan Attacked) हुआ है. गंभीर हालत में अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हमला उनके घर में देर रात घुसे एक शख्स ने किया है. बताया जा रहा है कि सैफ के बांद्रा स्थित घर पर चोरी के इरादे से आए चोर ने ये हमला किया. 

अस्पताल की तरफ से सैफ की इंजरी को लेकर बयान सामने आया है. लीलावती अस्पताल के CEO नीरज उत्तमानी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 

सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया. उन्हें छह जगह इंजरी हुई हैं, जिनमें से दो चोट गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ के करीब है. हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं. उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी की तरफ से किया जा रहा है. सर्जरी के बाद ही हम ये बता पाएंगे कि इंजरी कितनी बड़ी है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया, अस्पताल में भर्ती

वहीं इस वाकये पर मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दिक्षित गेडाम का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया,

अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया. अभिनेता और उस व्यक्ति के बीच झड़प हुई. इस दौरान सैफ अली खान घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. मामले की जांच जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर रात के दो बजे चाकू से हमला (Saif Ali Khan Attacked) हुआ. सैफ ने चोर को पकड़ने की कोशिश की. दोनों के बीच हाथापाई हुई लेकिन हमलावर फरार हो गया. हमला उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर में हुआ है. चोर जब उनके घर में घुसा तो कुछ लोग नींद से उठे और शोर मचाया. इसी दौरान खान की भी नींद खुली और वो बाहर आ गए. इसके बाद खान और चोर के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उसने चाकू से हमला किया. घर के हाउस हेल्प और कुछ सदस्यों ने उनको अस्पताल तक पहुंचाया. मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ये पुलिस का मामला, कोई भी नई जानकारी आने पर अवगत कराया जाएगा.

वीडियो: सैफ अली खान की 'रेस 4' में इस बार नए एक्टर की होगी एंट्री!

Advertisement

Advertisement

()