The Lallantop
Advertisement

मोदी पर 'बोटी-बोटी' वाला बयान देने वाले इमरान मसूद ने अब अमित शाह का नाम ले क्या बोल दिया?

Saharanpur से Congress के Lok Sabha Candidate Imran Masood की BJP ने शिकायत की है. उनके एक भाषण के चलते ये हुआ है. अब इमरान मसूद ने क्या कहा है?

Advertisement
Imran Masood
इमरान मसूद पर बीजेपी का आरोप (फोटो: आजतक)
13 अप्रैल 2024 (Updated: 13 अप्रैल 2024, 13:30 IST)
Updated: 13 अप्रैल 2024 13:30 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद (Congress Lok Sabha Candidate Imran Masood) के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की गई है. उनपर एक वर्ग विशेष को भड़काने का आरोप लगा है. BJP ने उनके खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई है. उनके भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद BJP की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई.

इमरान मसूद क्या बोले?

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से इमरान मसूद को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक चुनावी सभा का है. इमरान इस चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान वो कह रहे हैं,

'मैं सिर्फ इतनी बात कह रहा हूं कि ये चुनाव सिर्फ इमरान को जिताने या हराने का नहीं है. ये चुनाव अपने आप को बचाने का है. अगर BJP दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज हमारा और तुम्हारा होना है. ये अमित शाह कह रहे हैं… ऐसे ही खामोश नहीं किया जा रहा है. साजिश है कि कोई बोलने वाला ना बचे.'

BJP की शिकायत

आजतक से जुड़े राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद BJP के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की. अपने शिकायत पत्र में BJP ने कहा,

'सहारनपुर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी जनसभा में एक वर्ग विशेष को भड़काया है. इमरान मसूद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं. उन्हें अन्य वर्ग के खिलाफ लड़ने के लिए भड़का रहे हैं. हिंसा से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.'

इमरान ने क्या सफाई दी?

मामले पर मीडिया से बात करते हुए इमरान मसूद ने डरे होने की बात कही. उन्होंने कहा,

'अरे भाई डर लगता है! अब देश के अंदर डरना भी मना है. मुख्यमंत्रियों को ये जेल में बंद कर देते हैं. तो डरना भी मना है. हम तो चाह रहे हैं कि आप डर निकाल दो. हमें डर लग रहा है.'

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद की बात नहीं मानी, तो असम में डूब सकती है BJP

BJP की शिकायत पर उन्होंने कहा कि BJP बौखला गई है. उनके पास अब कोई रास्ता नहीं है. तो अब वो उल्टी सीधी हरकतों पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि उनपर राम की कृपा बरस रही है. इससे BJP को परेशानी क्यों हो रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें हर समाज की तरफ से समर्थन और प्यार मिल रहा है.

'बोटी-बोटी' बयान से चर्चा में आए थे

इमरान मसूद ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर 2014 में 'बोटी-बोटी' वाला बयान दिया था, जिसके बाद वह चर्चा में आए थे. 2014 में इमरान मसूद ने भरी सभा में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आग उगली थी. उन्होंने कहा था कि गुजरात में चार परसेंट मुसलमान हैं, यहां 40 परसेंट. नरेंद्र मोदी यहां आ जाएं, तो उनकी बोटी-बोटी कर डालेंगे. इस बयान को लेकर मसूद के खिलाफ सहारनपुर की देवबन्द कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था.

वीडियो: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बारे में क्या बोले इमरान मसूद?

thumbnail

Advertisement

Advertisement