'पावर सिर्फ लड़कों में नहीं होता, लड़कियों में भी होता है'
इस लड़की का गुणगान सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं. देखो किसलिए किया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
भाईसाब सचिन तेंदुलकर अपने फेसबुक पेज पर बड़ा तगड़ा वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें अप्रीशिएट कर रहे हैं रियो ओलंपिक जाने वाली विनेश फोगट को. विनेश को तो जानते ही होगे. नहीं जानते हो तो यार ये इंटरनेट वाला मोबाइल फेंक दो घूरे में.
विनेश 22 साल की प्यारी सी लड़की हैं. साथ ही भारत की तरफ से रियो ओलंपिक में इस बार कुश्ती लड़ने जा रही रेसलर. इस वीडियो में विनेश ने बताया है कि उनकी रेसलिंग की शुरुआत कैसे हुई. उनका आधा खानदान है पूरा पहलवान. उनके पापा महावीर सिंह फोगट पहलवान हैं. गीता फोगट और बबीता उनकी कजिन्स हैं. वो भी रेसलर. इन लोगों को देखते देखते खुद भी सपना पाला स्टार बनने का और बन गईं.
"attachment_23648" align="alignnone" width="400"