सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के पुराने दोस्त विजय शिर्के की मौत
उनके पुराने साथी सलिल अंकोला ने भी दुख जाहिर किया है.
Advertisement

विजय शिर्के के साथ सचिन और कांबली ने पुरानी तस्वीरें शेयर कीं.
सचिन तेंदुलकर के दोस्त विजय शिर्के नहीं रहे. 57 साल के शिर्के का ठाणे के एक अस्पताल में शनिवार 19 दिसंबर को निधन हो गया. तेज़ गेंदबाज़ रहे विजय शिर्के, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के साथ 80 के दशक में क्रिकेट खेला करते थे. सचिन, कांबली और सलिल अंकोला ने विजय के निधन पर शोक जाहिर किया है.सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा,
"रेस्ट इन पीस विजय शिर्के! कोई ऐसा अपना जिसे मैं 15 की उम्र से जानता था और उसके साथ शानदार वक्त बिताया था. वो यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं."https://twitter.com/sachin_rt/status/1340880241435136003
सचिन और विजय के पुराने साथी सलिल अंकोला ने इंस्टाग्राम पर लिखा,
"बहुत जल्दी चले गए मेरे दोस्त विजय शिर्के. रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त. मैदान और मैदान के बाहर हम लोगों ने समय साथ बिताया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता."

इंस्टाग्राम पर सलिल अंकोला की पोस्ट
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्विटर पर लिखा,
"विजय शिर्के के निधन से बेहद दुखी हूं. मेरे शुरुआती जीवन में उनका अमूल्य योगदान रहा है. उनके परिवार को ताकत मिले और उनकी आत्मा को शांति मिले."https://twitter.com/vinodkambli349/status/1340574963741249539
विजय शिर्के का निधन मुंबई क्रिकेट के लिए काफी बड़ा नुकसान है. शिर्के मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के अंडर 17 कैंप में कोचिंग दे चुके थे. सचिन और कांबली के पुराने दोस्त विजय, तेज गेंदबाज के तौर पर 1980 के दशक में सनग्रेस मफतलाल टीम का हिस्सा थे. इस टीम में सचिन और कांबली उनके साथी थे. कुछ वक्त रहले ही विजय मुंबई से ठाणे शिफ्ट हुए थे.
हाल ही में विजय शिर्के की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. वो कोविड से ठीक हो गए थे, हालांकि, कहा जा रहा है कि इसके पोस्ट इफेक्ट्स के चलते उनकी मौत हो गई. अक्टूबर में सचिन के पुराने दोस्त अवि कदम का भी निधन हो गया था. अवि का निधन भी कोरोना के कारण हुआ था.