The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • S jaishankar on India canada controversy, san fransisco and london attacks

एस जयशंकर ने भारतीय राजनयिकों पर हमलों को लेकर दी चेतावनी, कहा-'अगर एक्शन नहीं हुआ तो...'

S Jaishankar ने India-Canada Controversy पर बात की. उन्होंने बताया कि क्यों भारत ने वीजा पर रोक लगा दी थी.

Advertisement
S Jaishankar
भारत कनाडा विवाद पर फिर से बोले एस जयशंकर(फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आर्यन मिश्रा
27 फ़रवरी 2024 (Published: 11:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा के साथ वीजा रद्द (Canada Visa Issue) करने के विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का बयान सामने आया है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि क्यों भारत को कनाडा के वीजा कैंसिल करने पड़े थे. इसके साथ ही उन्होंने सैन फ्रांसिस्को और लंदन दूतावास पर हुए हमले पर भी बात की.

सोमवार 27 फरवरी को TV9 में एक समिट के दौरान एस जयशंकर ने कहा ,

'हम उम्मीद करते हैं कि सैन फ्रांसिस्को में हमारे काउंसलेट पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही जिन लोगों ने लंदन स्थित हमारे हाई कमीशन पर हमला किया था उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. '

बता दें कि 19 मार्च, 2023 को लंदन के उच्चायोग में कथित प्रो खालिस्तानी तत्वों ने घेराव कर उपद्रव किया था. इसके बाद जुलाई में सैन फ्रांसिस्को के काउंसलेट पर भी हमला किया गया था.

वीजा इसलिए रोका गया था

वहीं सितंबर में हुए भारत और कनाडा विवाद पर उन्होंने कहा,

'कनाडा में हमारे डिप्लोमैट सेफ नहीं थे. इसीलिए हमने कनाडा के वीजा इश्यू करने पर रोक लगा दी थी. उस वक्त वो लोग काफी परेशान थे और कनाडा के सिस्टम पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे.'

इस पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा,

'हम उस वक्त ऐसी स्टेज पर थे जहां मिनिस्टर होते हुए मैं अपने राजनयिकों को खतरे में नहीं डाल सकता था. जो स्थिति उस वक्त कनाडा में थी उससे बहुत साफ था कि कनाडा में हमारे राजनयिक सुरक्षित नहीं थे. स्थिति सामान्य होने के बाद अब हमारे वीजा ऑपरेशन भी काफी हद तक नॉर्मली काम कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री से मिलते, उससे पहले अमेरिका ने भारत-कनाडा विवाद पर क्या कहा?

फिर क्या करना चाहिए? 

आखिर में उन्होंने कहा कि किसी देश में अगर भारत के काउंसलेट या दूतावास पर हमला होता है और वो देश मामले की जांच सही से नहीं करवाता है. और हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो ये एक तरह का संदेश है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का संदेश देना किसी भी देश की साख और छवि के लिए सही नहीं होगा. 
 

वीडियो: कोस्ट गार्ड में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन न देने पर SC ने सरकार को क्या कहा?

Advertisement