The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • S Jaishankar answer CAA on US President Joe Biden commenting xenophobia to india

'हमारे पास CAA, जो मुसीबत में... ', बाइडन के ताने पर एस जयशंकर का अमेरिका को जवाब

S Jaishankar ने American President Joe Biden के Xenophobia वाले बयान पर अपना पक्ष रखा है. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संसोधन कानून (CAA) का भी हवाला दिया है. क्या बोले भारतीय विदेश मंत्री?

Advertisement
Joe Biden and S jaishankar
S Jaishanakr ने जो बाइडन के जेनोफोबिएक वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है (फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
4 मई 2024 (Updated: 5 मई 2024, 03:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के विदेश मंत्री S जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) के 'जेनोफोबिया' (xenophobia) वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. एक फंडरेजिंग कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने भारत को ‘जेनोफोबिक’ कह दिया था. उनके इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ. जिसके बाद वाइट हाउस को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर सफाई देनी पड़ी.

S Jaishankar का जवाब

विदेश मंत्री S जयशंकर इकोनॉमिक टाइम्स के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने जो बाइडन के बयान को सिरे से नकारते हुए कहा,

'भारत की अर्थव्यवस्था नहीं लड़खड़ा रही है. और ये भारत का इतिहास रहा है कि यहां का समाज हमेशा से ही काफी खुले स्वभाव का रहा है.'

उन्होंने आगे कहा,

'मुसीबत में फंसे लोगों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. इसीलिए हमारे पास CAA है. और मुझे लगता है ये हमें उन लोगों को बताना चाहिए जो भारत आना चाहते हैं.'

क्या बोले थे बाइडन?

रिपोर्ट के मुताबिक 1 मई को जो बाइडन अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक फंड रेजिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,

'भारत, जापान, चीन और रूस की आर्थिक तरक्की रुक गई है. क्योंकि, ये देश जेनोफोबिक हैं.'

उनका कहना था कि ये चारों देश प्रवासियों को स्वीकार नहीं करते हैं. वहीं अमेरिका प्रवासियों का स्वागत करता है, इसलिए उसकी आर्थिक तरक्की हो रही है.

वाइट हाउस ने क्या सफाई दी?

उनके इस बयान के बाद वाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पर उन्होंने दौरान बाइडन के बयान पर सफाई देते हुए कहा,

'बाइडन एक बड़े संदर्भ में बात कर रहे थे. उनका कहना था कि प्रवासियों का स्वागत करना कितना जरूरी है. और प्रवासियों ने अमेरिका को कैसे मजबूत बनाया है.'

ये भी पढ़ें: कश्मीर पर दिया था विवादित बयान, भारत ने चीन के विदेश मंत्री से ये बात कही

उन्होंने आगे कहा,

'एक देश के तौर पर हम क्या हैं, बाइडन इस बारे में बात कर रहे थे. वो अमेरिका को प्रवासियों का देश कह रहे थे. आप देखें कि पिछले कुछ सालों में प्रवासियों पर हमले किस तरह से बढ़े हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को ये बात जरूर याद रखनी चाहिए कि अमेरिका प्रवासियों का देश है. इसी ने देश को मजबूत बनाया है.

वीडियो: छत्तीसगढ़ के लड़कों ने BEd vs DEd, CGSI, PM मोदी, भूपेश बघेल पर क्या बताया?

Advertisement