बीवी के आशिक को मारा, फिर भी सारा देश उसके साथ था
अक्षय कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर आ गया है, जो मानेकशॉ नानावटी की लाइफ पर बेस्ड है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अक्षय कुमार की नई फिल्म रुस्तम का ट्रेलर आ गया है. साथ में इलियाना डिक्रूज हैं. ये फिल्म नेवी कमांडर कवस मानेकशॉ नानावटी की जिंदगी पर बेस्ड है. जिसने एक क़त्ल कर दिया था. ये साल 1959 की बात थी. उसके बारे में बाद में जानिएगा पहले ट्रेलर देखिए. फिल्म उसी मर्डर और उस पर चले केस के बारे में है.
https://www.youtube.com/watch?v=L83qMnbJ198
पूरा मामला जानिए - वो इकलौता मौका, जब पूरा मुल्क एक कातिल को बचाना चाहता था