ये दो सज्जन किसी रेस्टोरेंट में बैठे थे. एक भाईसाहब को रेंदाई चढ़ आई. वेट्रेस से बदतमीजी पर उतर आए. सोचे होंगे लड़की है. यहां काम कर रही है तो मानो हमारी गुलाम ही है. पास बुलाकर उसके कपड़े में हाथ डालने की कोशिश करने लगे.
पर लड़की ने हौंक दिया, इतनी फुर्ती में थपथोला कि संभलने का मौका ही नहीं मिला. संभले तो फिर वही मिजाज. इस बार पिछवाड़े पर हाथ लगाने की कोशिश की. लड़की का पारा गरम था. ग्राहक भगवान होता है वाला हिसाब-किताब भूलकर छिछोरे को औकात दिखा थी. धर के हुमस दी मुंह पर मेनू. भाईसाहब इतने बड़े मर्द थे कि दो हाथ में ही जमीन पकड़ लिए.
सांस अटक गई. अगल-बगल वाले हवा-पानी करने दौड़ पड़े. लडकी लतिया-गरिया के आगे बढ़ ली. भाईसाहब को सबक मिल गया जिन्दगी भर के लिए.
https://www.youtube.com/watch?v=GNTstH7Yai4
ये तो पिट-पिटाकर लहसुन-हल्दी करवा रहे होंगे. आप वीडियो देखिए. आप भलमानस हैं. आप ऐसा नहीं करेंगे. वेटर लोग अपना काम करते हैं, आपका सम्मान करते हैं, आपको भी उनका सम्मान करना चाहिए.