UAE में लापता हुआ था रूसी कपल, अब रेगिस्तान में टुकड़े मिले हैं
यह कपल 2 अक्टूबर से लापता था. जांचकर्ताओं का कहना है कि कपल एक क्रिप्टो बिजनेस के सिलसिले में कुछ लोगों से मिलने के लिए गए थे. उन्हें आखिरी बार उनके ही पर्सनल ड्राइवर ने ओमान के पास यूएई की सीमा से सटे हट्टा इलाके की एक झील के पास छोड़ दिया था.

संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) के रेगिस्तान में एक रूसी कपल के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दोनों के शरीर के टुकड़े थैलियों में पड़े मिले. ये कपल क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार में शामिल था. माना जा रहा है कि हत्यारों ने उनके क्रिप्टो वॉलेट तक पहुंचने की कोशिश की. असफल होने पर उन्होंने कपल की हत्या कर दी. मामले के तार 50 करोड़ डॉलर (4497 करोड़ रुपये) के एक क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले से भी जोड़े जा रहे हैं.
मृतकों के नाम रोमन नोवाक (पति) और अन्ना नोवाक (पत्नी) हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल 2 अक्टूबर से लापता था. जांचकर्ताओं का कहना है कि कपल एक क्रिप्टो बिजनेस के सिलसिले में कुछ लोगों से मिलने के लिए गए थे. उन्हें आखिरी बार उनके ही पर्सनल ड्राइवर ने ओमान के पास यूएई की सीमा से सटे हट्टा इलाके की एक झील के पास छोड़ दिया था. वहां से आगे का सफर उन्होंने दूसरी गाड़ी से तय किया. लेकिन बाद में दोनों दोबारा नहीं देखे गए.
दोनों से कोई संपर्क न होने के बाद परिजनों ने रूसी पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद यूएई के अधिकारियों की मदद से एक ज्वाइंट जांच शुरू की गई. कपल की खोज करने के लिए सबसे पहले उनके मोबाइल को ट्रेस किया गया. पता चला उनका फोन आखिरी बार 4 अक्टूबर को इस्तेमाल किया गया था. तब लोकेशन हट्टा और ओमान के बीच दिख रही थी.
लेकिन इसी बीच उनकी लाशें बरामद हुईं. जांच करने वाले अधिकारियों का मानना है कि इस हत्या से पहले हमलावरों ने कपल की डिजिटल पूंजी और वॉलेट तक पहुंचने की कोशिश की होगी. लेकिन इसमें नाकामयाब होने पर उन्होंने दंपती की हत्या कर दी.
जांच अधिकारियों को शक है कि कपल को झूठ बोलकर एक किराए के विला में बुलाया गया था. वहां उन्हें किडनैप करके रखा गया. किडनैपर्स ने उनके क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट तक पहुंचने के लिए उन पर दबाव डाला होगा. जब संदिग्ध आरोपी कथित तौर पर अपनी कोशिश में नाकाम हो गए तो उन्होंने कपल की हत्या कर दी. अब उनके शरीर के कुछ टुकड़े एक मोटे प्लास्टिक बैग में पाए गए हैं. बताया गया है कि हत्यारों ने सबूत मिटाने के मकसद से शवों पर केमिकल भी डाला था. फिलहाल दोनों शवों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 'वो मंदिर बनवाएंगी, उनकी टीम मस्जिद...', BJP ने TMC के इस नेता के बयान पर सीएम ममता को घेरा
उधर यूएई के अधिकारियों नोवाक कपल के शवों को वापस रूस भेजने की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं. आगे की फोरेंसिक जांच वहीं होगी.
वीडियो: नाबालिग रेप पीड़िता आसाराम की जमानत के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट


