The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia Ukraine war russian soldiers rape minors and tortured women accuses ukrainian mp

रूस की सेना पर अब जो आरोप लगा है, वो जानकर रूह कांप जाती है

यूक्रेनी सांसद ने बताया, महिलाओं और बच्चियों के साथ क्या कर रही रूसी सेना.

Advertisement
Img The Lallantop
यूक्रेनियन सांसद लेसिया वासिलेंको (बाएं) (साभार: ट्विटर/पीटीआई)
pic
सुरभि गुप्ता
4 अप्रैल 2022 (Updated: 4 अप्रैल 2022, 03:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच रूसी सेना पर युद्ध अपराध के गंभीर आरोप लग रह रहे हैं. एक यूक्रेनी सांसद ने दावा किया है कि रूस के सैनिकों ने ना सिर्फ लूटपाट को अंजाम दिया है, बल्कि हत्या और महिलाओं के शरीर के साथ क्रूरता तक बरती है. आरोप लगाने वालीं सांसद लेसिया वासिलेंको ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने नाबालिगों का रेप किया और महिलाओं के शरीर को दागा. बीती 24 फरवरी को रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत हुई थी. तब से इस युद्ध में हजारों नागरिकों और सैनिकों की जान जा चुकी है. यूक्रेन के लाखों लोगों को अपना घर छोड़ कर पोलैंड और हंगरी जैसे दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ी है. किसी भी युद्ध की कीमत भारी तबाही होती है. लेकिन इस बीच क्रूरता के कुछ ऐसे किस्से भी सामने आते हैं, जिनसे इंसानियत शर्मसार हो उठती है. रूसी सेना पर ऐसी क्रूरता के आरोप लगातार लगे हैं. 10 साल की बच्चियों के साथ क्रूरता के आरोप रूस-यूक्रेन जंग को 40 दिन पूरे हो चुके हैं. इस बीच सोमवार 4 अप्रैल को लेसिया वासिलेंको का ट्वीट आता है. इसमें उन्होंने रूसी सैनिकों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. दावा किया है कि रूसी सेना ने 10 साल की बच्चियों का रेप किया है. लेसिया के मुताबिक इन बच्चियों में वजाइनल और रेक्टल चोटों के मामले देखने को मिले हैं. महिलाओं के शरीर पर दागे जाने के निशान हैं. लेसिया वासिलेंको ने अपने एक ट्वीट में लिखा,
रूस. रूस के आदमियों ने ऐसा किया. और रूसी मांओं ने उन्हें पाला-पोसा है. अनैतिक अपराधियों का देश.
इससे पहले यूक्रेनी सांसद ने अपने एक अन्य ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें एक महिला का शव है. लेसिया के मुताबिक इस महिला को प्रताड़ित कर रेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई. यूक्रेनियन सांसद ने ,
मेरे पास शब्द नहीं हैं. गुस्से, डर और नफरत के कारण मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा. ये नरसंहार बंद करो. पुतिन को रोका जाए.
रूसी फौज पर युद्ध अपराध का आरोप रूस ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वो यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्रों से पीछे हट जाएगा और यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों पर ध्यान केंद्रित करेगा. इन क्षेत्रों से रूस के पीछे हटने के बाद अब तबाही के निशान सामने आ रहे हैं. यूक्रेन के बुच (Bucha) शहर में कई शव चारों ओर बिखरे पड़े हैं. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी के मुताबिक 3 अप्रैल तक यूक्रेन में 1,417 नागरिक मारे जा चुके हैं और 2,038 लोग घायल हुए हैं. चश्मदीदों और यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक आम नागरिकों के साथ रूसी सैनिकों ने बर्बरता की है, हाथ पैर बांधकर लोगों को करीब से गोली मारी गई. घरों में घुसकर लोगों को निकाला गया, मोबाइल की जांच की गई, अगर मोबाइल पर रूस विरोधी कोई गतिविधि मिली तो उसे मार डाला गया. हालांकि रूस ने इन सभी आरोपों से हमेशा इनकार किया है. लिखा

Advertisement