यूक्रेन: हजारों आम लोगों से भरे रेलवे स्टेशन पर रूसी मिसाइल से हमला, कम से कम 50 की मौत
रूस-यूक्रेन युद्ध अब साफ तौर पर निर्दोष लोगों की जानें लेने लगा है. शुक्रवार 8 अप्रैल को खबर आई कि रूस ने यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर मिसाइल अटैक किया है. पहले इस हमले में 30 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी. अब कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस हमले में मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
Advertisement
Comment Section