The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • russia massive drone missile attack on kyiv ukraine

रूस ने कीव पर 595 ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलों दागीं, पोलैंड ने तैनात किए जेट प्लेन

रूस ने कीव समेत देश के कई हिस्सों पर 595 ड्रोन और 48 मिसाइलों से हमले किए. इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
russia massive drone missile attack on kyiv ukraine
रूस ने यूक्रेन पर 595 ड्रोन और 48 मिसाइलों से बड़ा हमला किया है. (तस्वीर- AP)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
28 सितंबर 2025 (Published: 10:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस ने रविवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई हिस्सों पर 595 ड्रोन और 48 मिसाइलों से हमले किए. इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए. यह हमला कीव में हुए बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है. इसको देखते हुए पड़ोसी देश पोलैंड ने दो बड़े शहरों के पास हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए जेट प्लेनों की तैनाती की है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 28 सितंबर को रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया. इस दौरान रूस ने कीव के अलावा ज़ापोरिज़्ज़िया, खमेलनित्सकी, सुमी, मायकोलाइव, चेर्निहाइव और ओडेसा जैसे शहरों को निशाना बनाया. इस पर रूस ने कुल 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं. इनमें से यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने 566 ड्रोन और 45 मिसाइलों को हवा में मार गिराया. इस हमले के बाद काफी देर तक काला धुआं उठते देखा गया.

कीव की सुबह जोरदार धमाकों, उड़ते ड्रोन और सायरन की आवाज़ों से शुरू हुई. रॉयटर्स के पत्रकारों ने कीव के इलाकों का दौरा किया. जहां नए बने घर और बड़ी संख्या में खड़ी कारें मलबे में तब्दील दिखीं. हमले के दौरान लोग खुद को बचाते नजर आए. वे बचने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों की ओर भाग कर जान बचाई. 

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि यह हमला करीब 12 घंटे तक चला, जिसमें हवाई और समुद्री हथियारों समेत ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इस हमले में एयरलाइन और आर्मी बेस के अलावा एक कार्डियोलॉजी क्लिनिक, फैक्ट्रियां और कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान उन्होंने अमेरिका, यूरोप समेत जी7 और जी20 देशों से रूस के खिलाफ ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.

वीडियो: रूस-यूक्रेन जंग से पैसा कमा रहा है अमेरिका? ट्रंप ने खुद बताई सच्चाई

Advertisement

Advertisement

()