The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia Lieutenant General Fanil Sarvarov killed in Moscow Car Blast Ukraine Attack

कार बम ब्लास्ट में रूसी सेना के बड़े अधिकारी की मौत, पुतिन तक पहुंचा मामला, यूक्रेन का हाथ?

Russia Car Blast: रूस की राजधानी Moscow में एक सैन्य अधिकारी की मौत के बाद देश की आंतरिक्ष सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement
Russia, Lieutenant General,Fanil Sarvarov, Lieutenant General Fanil Sarvarov, Russia Blast, Russia Car Blast, Moscow Blast, Moscow Car Blast, Russian General Killed, Russia Ukraine, Ukraine
लेफ्टिनेंट जनरल फलिन सरवारोव ने कई सैन्य अभियानों में हिस्सा लिया था. (AP)
pic
मौ. जिशान
22 दिसंबर 2025 (Updated: 22 दिसंबर 2025, 11:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस की राजधानी मॉस्को में सोमवार, 22 दिसंबर को एक कार ब्लास्ट में रूसी सेना के एक सीनियर अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल फलिन सरवारोव की मौत हो गई. यह धमाका इतना भयंकर था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. रशिया इन्वेस्टिगेटिव कमेटी ने बताया कि चोटों की वजह से सरवारोव की अस्पताल में मौत हो गई.

पिछले एक साल में यह तीसरा मौका है, जब मॉस्कों में बम धमाके में किसी रूसी सैन्य अधिकारी की मौत हुई. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, कमेटी ने बताया कि उसने हत्या और विस्फोटक पदार्थों की अवैध तस्करी के मामले में जांच शुरू कर दी है. रूस के सरकारी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तुरंत लेफ्टिनेंट जनरल फलिन सरवारोव की मौत की जानकारी दी गई.

रिपोर्ट के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल सरवारोव रूस की आर्म्ड फोर्स के ऑपरेशनल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड थे. सरवारोव ने रूस के कई बड़े सैन्य अभियानों में हिस्सा लिया था. वे 1990 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में ओसेशिया-इंगुश संघर्ष और चेचन युद्धों में लड़े. 2015-2016 के बीच सीरिया में भी उन्होंने ऑपरेशन का नेतृत्व किया था.

फलिन सरवारोव की मौत के पीछे यूक्रेनी खुफिया एजेंसी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जांच की जा रही है कि बम यूक्रेनी खुफिया एजेंसी की मिलीभगत से तो नहीं लगाया गया. हालांकि, अभी तक यूक्रेन सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

इस घटना को रूस की आंतरिक सुरक्षा की बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है. पहले भी रूसी सैन्य अधिकारियों और प्रमुख व्यक्तियों को निशाना बनाया गया है. अप्रैल 2023 में रूस के जनरल यारोस्लाव मेकालिक की भी कार ब्लास्ट में मौत हो गई थी.

दिसंबर 2024 में एक स्कूटर विस्फोट में जनरल इगोर किरिलोव की मौत हुई थी. एक यूक्रेनी सूत्र ने BBC को बताया कि किरिलोव को यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने मारा था. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कभी पुष्टि नहीं हुई.

इसके अलावा 2022 में 29 साल की डारिया डुगिना की एक संदिग्ध कार बम धमाके में मौत हो गई थी. डुगिना एक जाने-माने राष्ट्रवादी नेता और पुतिन के करीबी सहयोगी की बेटी थीं.

वीडियो: अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का बदला लिया, सीरिया में ISIS पर अटैक

Advertisement

Advertisement

()