The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia called on Israel to sto...

'...चेर्नोबिल जैसी तबाही होगी', ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को लेकर पुतिन ने इजरायल को चेता दिया

रूस ने इजरायल से ईरान के बुशहर प्लांट पर हमले तत्काल रोकने के लिए कहा है क्योंकि वहां पर रूसी स्पेशलिस्ट मौजूद हैं. रोसाटॉम के चीफ ने आगाह किया है कि बुशहर पावर प्लांट पर हमला चेर्नोबिल जैसी तबाही को न्योता दे सकता है.

Advertisement
russia warns israel to halt attack on bushehr
रूस ने इजरायल को बुशहर पर हमले रोकने को कहा है (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
19 जून 2025 (Published: 08:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस ने इजरायल से साफ तौर पर कहा है कि वह ईरान के बुशहर न्यूक्लियर प्लांट (Bushehr Nuclear Power Plant) पर हमला तुरंत बंद करे क्योंकि वहां अभी भी रूसी स्पेशलिस्ट मौजूद हैं. रूस ने ये भी कहा कि अगर बुशहर के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला होता है तो यह चेर्नोबिल जैसी तबाही होगी. 

गुरुवार 19 जून को इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बुशहर में ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले का दावा किया था. बाद में इजरायली सेना के एक अन्य अधिकारी ने इसे 'गलती से दिया बयान' बताया.

बुशहर ईरान का इकलौता काम कर रहा न्यूक्लियर प्लांट है, जिसे रूस ने बनाया है. फिलहाल रूस वहां पर और न्यूक्लियर फेसिलिटी तैयार कर रहा है.

इजरायल के निशाने पर न्यूक्लियर ठिकाने 

गुरुवार, 19 जून की रात ईरान ने इजरायल के एक अस्पताल पर हमला किया था. इसके जवाब में इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर कई मिसाइल दागे. इनमें इस्फहान और नतांज के न्यूक्लियर साइट्स शामिल हैं. रॉयटर्स के अनुसार, इजरायली सेना के प्रवक्ता डेफ्रिन ने गुरुवार को दिए अपने बयान में बुशहर का नाम भी लिया. उन्होंने कहा, 

इजरायल ने बुशहर, इस्फहान और नतांज में स्थित ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले किए हैं और अभी भी दूसरे ठिकानों पर हमले जारी हैं. 

बाद में उनकी बात का खंडन करते हुए एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह एक ‘गलती से दिया गया बयान’ था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि बुशहर के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले की न तो वह पुष्टि कर सकते हैं और न ही इससे इनकार कर सकते हैं.

रूस की चेतावनी

वहीं, रूस ने इजरायल के इस हमले को गंभीरता से लिया है और उससे ईरान के उन परमाणु ठिकानों पर हमले तत्काल रोकने के लिए कहा है, जहां पर रूसी स्पेशलिस्ट मौजूद हैं. 

अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार तड़के पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इजरायल ने रूस को भरोसा दिलाया है कि वहां काम कर रहे रूसी कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.

वहीं, रूसी न्यूक्लियर एजेंसी रोसाटॉम (Rosatom) के प्रमुख अलेक्सी लिक्हाचेव ने बुशहर पावर प्लांट में हालात बेहद खतरनाक बताए हैं. उन्होंने कहा,

अगर बुशहर के न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला हुआ तो ये चेर्नोबिल जैसी तबाही होगी. 

साल 1986 में सोवियत यूक्रेन के चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट में धमाका हुआ था, जो अब तक का सबसे भयानक न्यूक्लियर हादसा माना जाता है.

लिक्हाचेव ने कहा कि अगर बुशहर के पावर प्लांट पर अटैक होता है तो इसका अंजाम बहुत ज्यादा बुरा (Beyond… Evil) होगा. उन्होंने बताया कि रूस ने बुशहर से अपने कुछ विशेषज्ञों को हटा लिया है. हालांकि अभी भी वहां सैकड़ों कर्मचारी काम कर रहे हैं.

वीडियो: ईरान से लड़ाई, डॉनल्ड ट्रंप और अयातुल्लाह पर इजरायल के एंबेसडर क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement