आजकल RRR स्टार राम चरण सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' कोपहले गोल्डन ग्लोब मिला. फिर ऑस्कर मिल गया. वो 17 मार्च को भारत लौटे. राजदीपसरदेसाई को इंडिया टुडे कॉनक्लेव में इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने शाहरुख औरसलमान को लेकर भी बात की. सलमान खान उनके फेवरेट ऐक्टर हैं. वो जब मुंबई गए थे, तोसलमान ने उन्हें मिलने बुलाया था.