The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • royal guard fainted during king charles birthday parade rehearsal video viral britain

परेड चल रही थी, तपती धूप में बेहोश होकर जवान गिर पड़ा, फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते

वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
royal guard fainted during king charles birthday parade rehearsal video viral britain
परेड की रिहर्सल के वक्त बेहोश हुआ गार्ड, किसी को फर्क तक नहीं पड़ा (फोटो- ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
11 जून 2023 (Updated: 11 जून 2023, 06:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक दृश्य देखिए. ब्रिटेन (Britain) के राजा के लिए एक रॉयल परेड (Parade) की तैयारी चल रही है. सेरेमनी में सब सही तरीके से हो इसके लिए हफ्तों पहले से परेड की रिहर्सल (Rehearsal) भी चल रहा. तपती धूप में प्रैक्टिस कर रहा एक रॉयल गार्ड (Royal Guard) अचानक बेहोश हो जाता है. आसपास किसी को उसके गिरने से कोई फर्क नहीं पड़ता और रिहर्सल जस का तस चलता रहता है.

बेहोश हुए रॉयल गार्ड को कुछ देर बाद होश आता है. वो देखता है कि सब अपनी जगह पर रिहर्सल कर रहे हैं. वो खड़ा होकर वापस प्रैक्टिस करने लगता है. इतने में पीछे से मेडिकल की टीम स्ट्रेचर लेकर पहुंचती है. कुछ देर तक तो यही कश्मकश चलती रही कि रॉयल गार्ड को स्ट्रेचर पर लेटाया जाए या चलकर ही ले जाया जाए. आखिर में वो चलकर ही मेडिकल टीम के साथ चला जाता है.

वीडियो में दिख रहा है कि रॉयल गार्ड्स धूप में पूरी ड्रेस के साथ खड़े हैं. उनके सिर पर एक बड़ी सी टोपी है और शरीर पर बड़ा सा लाल रंग का कोट. वीडियो देखकर पता चलता है कि उसी दौरान एक और गार्ड बेहोश हुआ जिसे स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है.  

वीडियो पर नेटिजेंस अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. कोई वहां मौजूद बाकी गार्ड की क्रूरता की बात कर रहा है तो कोई बेहोश हुए गार्ड पर तरस जता रहा है. कोई तो उसके काम की तारीफ करने लगा. प्रतीक नाम के यूजर ने लिखा, गुलामी के संकेत देखो. 

कुंतल नाम के यूजर ने लिखा- राजा की शान में गुस्ताखी ना हो जाए. वो बेचारा खुद भी उठ खड़ा हुआ और रिहर्सल में जुट गया.

जय ने लिखा, रिहर्सल कुछ देर रोक देते तो कोई आफत नहीं आ जाती.

एक यूजर ने घटना को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर दी. लिखा,

वो कितना ईमानदार आदमी है. बेहोश होने के बाद भी खड़ा होकर अपनी ड्यूटी करने लगा. लेकिन अगर रिहर्सन रुक जाता तो राजा को गुस्सा आ जाता. भारत में भी ऐसा ही होता है. मोदी की रैलियों में लोग बेहोश हो जाते हैं लेकिन उनका भाषण नहीं रुकता.

एक यूजर ने घटना को शर्मनाक करार दिया तो एक ने इंसानियत पर सवाल उठा दिए. 

बता दें, 17 जून को ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III के लिए जन्मदिन परेड होने वाली है. ये परेड बकिंघम पैलेस से निकाली जाती है. परेड में शामिल शाही परिवार के सदस्य घोड़े और शाही बग्घी पर सवार होते हैं.  सेरेमनी में 1,400 से ज्यादा परेड सैनिक, 200 घोड़े और 400 संगीतकार हिस्सा लेते हैं. प्रदर्शन RAF फ्लाई-पास्ट के साथ बंद होता है जिसे शाही परिवार के सदस्य बकिंघम पैलेस की बालकनी से देखते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'गद्दारी करबे' मीम वाला वायरल बच्चा मिल गया, नाम-पता और 80 रुपये की क्या कहानी बताई ?

Advertisement

Advertisement

()