The Lallantop
Advertisement

RSS-IS: बोले कांग्रेस के गुलाम, 'गलत हूं तो संसद से कर दो 'आजाद'

कांग्रेस लीडर गुलाम नबी आजाद ने की थी RSS-IS की तुलना, 'इस्लाम में गलत चीजें करने वाले लोग RSS से कम नहीं.'

Advertisement
Img The Lallantop
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी सांसदों को दिखाई CD
14 मार्च 2016 (Updated: 14 मार्च 2016, 08:00 IST)
Updated: 14 मार्च 2016 08:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दुनिया में आतंकी संगठन IS मारकाट मचा रखी है. मुंडी काटती वीडियो दबाकर दुनिया देख ही रही है. थैंक्स बट नो थैंक्स, लेकिन कांग्रेस के एक समझदार लीडर गुलाम नबी आजाद ने IS और RSS को अपनी बयानबाजी से दोनों की तुलना कर दी है. कहा- हम IS जैसे संगठनों का विरोध ठीक वैसी करते हैं, जैसे RSS का करते हैं. इस्लाम में गलत चीजें करने वाले लोग RSS से कम नहीं हैं. हालांकि आजाद ने सोमवार को कहा- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. क्या बोले थे आजाद? मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद का प्रोग्राम था 'राष्ट्रीय एकता सम्मेलन' आजाद बोले:
'हम मुसलमानों के बीच भी ऐसे लोगों को देखते हैं जो कि मुस्लिम देशों की तबाही की वजह बन गए. इनके पीछे कुछ ताकतें हैं. जिन्हें समझने की जरूरत है कि इसमें मुस्लिम क्यों शामिल हो रहे हैं. वे क्यों इसमें फंसते जा रहे हैं. अगर इस्लाम में ऐसे लोग हैं, जो गलत चीजें करते हैं तो ऐसे लोग RSS से कम नहीं हैं.'
राज्यसभा में इस बात को लेकर सोमवार को बवाल हुआ. आजाद ने अपना बयान राज्यसभा में दोबारा रिपीट किया. बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मेरे बयान में कुछ भी गलत है तो मुझे संसद से निकाल दें. कुछ गलत हो संसद में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाए. आजाद ने सीडी दिखाते हुए कहा कि बीजेपी सांसद अपने कमरे में ले जाकर सीडी को सुनें. बीजेपी सांसद जवाब सुनने की हिम्मत भी रखें. विपक्ष पर चढ़ी सरकार मुख्तार अब्बास नकवी बोले- आजाद के बयान के लिए कांग्रेस माफी मांगे. फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा, 'मुझे लगता है कि जाने अनजाने में आजाद ने IS को सम्मान दे दिया है, आपको इस बयान से बचना चाहिए था.'

thumbnail

Advertisement

Advertisement