The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • robin bansal left 36 lakh rupees package job for upsc secured 135th position

36 लाख का पैकेज छोड़ा, चौथी बार में निकाला UPSC, रोबिन बंसल की कहानी वायरल!

तीन बार मेन्स के आगे नहीं बढ़ पाए थे रोबिन. इस बार मिली 135वीं रैंक.

Advertisement
robin bansal left 36 lakh rupees package job for upsc secured 135th position
36 लाख का पैकेज छोड़कर दिया UPSC, 135 वीं रैंक की हासिल (फोटो: आजतक)
pic
ज्योति जोशी
24 मई 2023 (Updated: 24 मई 2023, 03:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के रिजल्ट (UPSC Results) आ चुके हैं. इस बीच एग्जाम क्रैक करने वाले एक अभ्यर्थी की खूब चर्चा हो रही है. अभ्यर्थी का नाम है रोबिन बंसल (Robin Bansal). वो पंजाब के लेहरागागा के रहने वाले हैं. उन्होंने UPSC में 135वीं रैंक हासिल की है. खबर है कि UPSC की तैयारी के लिए रोबिन ने अपनी 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी थी. रोबिन की बहन एलिजा बंसल AIIMS 2018 की परीक्षा में टॉप कर चुकी हैं. अब भाई ने भी देश के प्रतिष्ठित एग्जाम में सफलता हासिल की है.

रोबिन ने IIT दिल्ली से बी. टेक किया है. वो कॉलेज के वक्त से UPSC सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे और 2019 से ये एग्जाम दे रहे थे. तीन बार वो मेन्स क्लियर कर चुके थे. इस बार चौथे अटेंप्ट में उन्हें सफलता मिल गई. रोबिन मे बताया कि वो IPS अधिकारी बनकर पुलिस के डंडे की नीति को प्यार में बदलना चाहते हैं. रोबिन ने इस सफलता का क्रडिट अपने माता-पिता, टीर्चस, शुभचिंतकों और परमात्मा को दिया है.

रोबिन के पिता विजय बंसल ने आजतक से जुड़े बलवंत विक्की को बताया कि रोबिन को IIT में 36 लाख रुपये का पैकेज मिला था. रोबिन ने एक साल तक नौकरी भी की लेकिन फिर UPSC की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी. वो बताते हैं कि उनकी बेटी फिलहाल AIIMS में इंटर्नशिप कर रही हैं और दिसंबर में उसका MBBS पूरा हो जाएगा. रोबिन की इस सफलता के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

टॉप तीन पर रहीं लड़कियां

इस बार UPSC की तरफ से जारी की गई रिजल्ट लिस्ट में टॉप तीन स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं. एग्जाम में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं गरिमा लोहिया ने दूसरी और उमा हरथी ने तीसरी रैंक हासिल की है.

UPSC CSE 2022 में कुल 933 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया गया है. इसमें 613 पुरुष कैंडिडेट्स और 320 महिला कैंडिडेट्स शामिल हैं. कुल 345 कैंडिडेट्स जनरल कैटेगरी के हैं. वहीं 99 EWS, 263 OBC, 154 SC, और 72 ST कैटेगरी के हैं. इसके अलावा 178 कैंडिडेट्स को रिजर्व्ड लिस्ट में रखा गया है.

वीडियो: मॉक इंटरव्यू लेने वालीं तनु जैन ने सुनाया अपने UPSC इंटरव्यू का किस्सा

Advertisement