सपा सांसद प्रिया सरोज से नहीं हुई क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई, असली बात अब पता चली है
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए Priya Saroj के पिता Tufani Saroj ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. हालांकि उन्होंने कहा कि Rinku Singh के परिवार के साथ रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरों को प्रिया सरोज के पिता ने खारिज कर दिया है (Rinku Singh Engaged to Priya Saroj). बता दें कि शुक्रवार को कई बड़े मीडिया चैनलों और पत्रकारों ने रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई का दावा किया. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई. लेकिन एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए प्रिया सरोज के पिता और तीन बार के सांसद रह चुके तूफानी सरोज ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. हालांकि, उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही है.
'रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही'इंडिया टीवी डिजिटल से बात करते हुए तूफानी सरोज ने मीडिया में चल रही खबरों को खारिज कर दिया और कहा,
“प्रिया फिलहाल किसी काम से तिरुवनंतपुरम में हैं और रिंकू सिंह के साथ उनकी सगाई नहीं हुई है. हां, परिवारों के बीच बातचीत चल रही है. लेकिन सगाई की खबर पूरी तरह से गलत है.”
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज वर्तमान में जौनपुर के केराकत से विधायक (MLA) हैं. वहीं, प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह के साथ अन्याय, पूर्व क्रिकेटर ने BCCI से किया बड़ा सवाल!
T20 सीरीज में दिखेंगे रिंकू सिंहइधर रिंकू सिंह 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की पांच मैचों की T20 सीरीज में नजर आएंगें. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था. बता दें कि भारतीय टीम में शीर्ष तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता में होगी. दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 25 और 28 जनवरी को चेन्नई और राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. वहीं, टी20 सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा.
वीडियो: रिंकू सिंह ने पहले छक्के से शीशा तोड़ा, फिर ICC रैंकिंग में भी कमाल कर दिया!