The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rift between Lawrence Bishnoi ...

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की दोस्ती टूट गई है, इस ऑडियो ने साफ कर दिया

2 मिनट 40 सेकंड के ऑडियो में गोल्डी बराड़ कहता है, "हमारा अब अनमोल बिश्नोई से कोई लेना-देना नहीं है. हमारे सभी भाइयों को ये साफ़-साफ़ बता दिया गया है."

Advertisement
Lawrence BIshnoi Goldi Brar
बाएं से दाहिने. गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की पुरानी तस्वीर. (India Today)
pic
सौरभ
20 जून 2025 (Published: 10:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की दोस्ती टूट गई है. यह बात एक कथित ऑडियो क्लिप के ज़रिए सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बिश्नोई और बराड़ अब साथ नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बिश्नोई अपने भाई अनमोल के अमेरिका वाले केस को लेकर बराड़ और अज़रबैजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोडारा से नाराज़ हो गया था. 

अंग्रेजी अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,

"खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि बराड़ और गोदारा ने अनमोल की ज़मानत के लिए जरूरी बॉन्ड दाखिल कराने में मदद नहीं की. बाद में अनमोल को रिहा तो कर दिया गया, लेकिन उसके पैर में ट्रैकर डिवाइस (ankle bracelet) पहनाया गया.”

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को नवंबर 2023 में अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब जो नया ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, उसे कथित रूप से गोल्डी बराड़ ने जारी किया है. और इससे साफ़ लगता है कि अब वे दोनों साथ नहीं हैं. 

2 मिनट 40 सेकंड के ऑडियो में, गोल्डी बराड़ कथित तौर पर 17 जून को राजस्थान के गंगानगर में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए सुना गया है. इस हमले में आशीष गुप्ता को गोली मारी गई थी. बराड़ ऑडियो में कहता है,

“गंगानगर में आशीष गुप्ता पर हुआ हमला मैंने और रोहित गोडारा ने मिलकर प्लान किया था. उसे मारना मकसद नहीं था, बस सबक सिखाना था. इसलिए उसकी टांग में गोली मारी. अगर अब भी नहीं समझा, तो अगली बार सिर में गोली लगेगी. कोई दिक्कत नहीं.”

बराड़ यह भी कहता है कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस का भाई) ने ली है. बराड़ कहता है,

“हमारा अब अनमोल बिश्नोई से कोई लेना-देना नहीं है. हमारे सभी भाइयों को ये साफ़-साफ़ बता दिया गया है."

गोल्डी बराड़ ने ऑडियो में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से किसी भी संबंध से इनकार किया है. वह कहता है, 

“मैं मीडिया और प्रशासन से अपील करता हूं कि किसी को देशभक्त या गद्दार कहने से पहले तथ्य जांच लें. हमने कभी देश के खिलाफ कोई काम नहीं किया.”

पंजाब पुलिस ने कहा है कि वे इस ऑडियो की सत्यता की जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

गोल्डी बराड़ पर कई आतंकवादी मामलों में केस दर्ज हैं. हम ऑडियो की जांच कर रहे हैं, लेकिन वह क्या कहता है इसका कोई असर नहीं, कानून अपना काम करेगा.

हालांकि गोल्डी बराड़ कहां है, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वह अमेरिका भाग गया, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह कनाडा में है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार कहा था कि बराड़ अमेरिका में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन आज तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

अमेरिका वाला केस क्या है?

सितंबर 2022 में केंद्र और पंजाब सरकार ने कहा था कि अनमोल बिश्नोई को केन्या में हिरासत में लिया गया, लेकिन अप्रैल 2023 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें अनमोल अमेरिका में एक शादी में डांस करते दिखे, जिससे शक हुआ कि बराड़ ने शायद उसे वहां शरण दिलाई थी.

नवंबर 2024 में फिर खबरें आईं कि अनमोल को अमेरिका में अवैध रूप से रहने पर गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हुई. अब तक न अमेरिका और न ही कनाडा की किसी एजेंसी ने गोल्डी बराड़ को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है.

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ इतने महीनों तक कहां छिपा रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement