The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • richa chadha galwan indian arm...

ऋचा चड्ढा ने गलवान का नाम लेकर विवादित बयान दिया, अक्षय कुमार बोले- दुख होता है...

ऋचा चड्ढा ने कहा कि अगर अनजाने में भी उनके शब्दों के चलते किसी को ठेस पहुंची है, तो वो माफी मांगती हैं.

Advertisement
akshay kumar richa chaddha
अक्षय कुमार और ऋचा चड्ढा. (फाइल फोटो)
pic
धीरज मिश्रा
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 10:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने साल 2020 की गलवान झड़प को लेकर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों को लेकर ऐसी बातें नहीं की जानी चाहिए. कुमार ने चड्ढा की टिप्पणी को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,

'ये देखकर पीड़ा होती है. किसी भी वजह से हमें हमारे जवानों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं, तो आज हम हैं.'

दरअसल, ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. द्विवेदी ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है.

ऋचा की टिप्पणी और माफी

इस पर ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, 'Galwan says hi'. इसका संभावित मतलब ये हुआ कि 'गलवान को भूल गए क्या'. इसे लेकर ऋचा की काफी आलोचना हुई और आरोप लगा कि वो गलवान के शहीदों का मजाक उड़ा रही हैं. हालांकि, बाद ने ऋचा ने इस पर माफी मांग ली और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. उन्होंने कहा, 

'वैसे तो मैं कभी भी किसी को आहत करना नहीं चाहती हूं, लेकिन यदि अनजाने में भी मेरे शब्दों के चलते किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगती हूं. मेरे खुद के नानाजी फौज में थे. 1960 के दशक में भारत-चीन के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी. मेरे मामा पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है.'

उन्होंने आगे कहा, 

'देश की रक्षा करते हुए यदि किसी का बेटा शहीद हो जाता है या फिर घायल होता है, तो पूरा परिवार प्रभावित होता है. ये मैं समझ सकती हूं कि कैसा महसूस होता है. मेरे लिए यह एक भावनात्मक मुद्दा है.'

इस मामले को लेकर फिल्मकार अशोक पंडित ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री की टिप्पणी देश विरोधी है. इसके साथ ही बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ऋचा चड्ढा की आलोचना की और कहा कि पुलिस को इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए.

दि सिनेमा शो: शाहरूख के फैंस ने 'पठान' के लिए चलाया फर्स्ट डे फर्स्ट शो कैंपेन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement